Advertisement

हरियाणा में यात्रा पर कांग्रेस, हुड्डा का रथ, तंवर की साइकिल

हरियाणा में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता यात्राएं शुरू कर रहे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा तो यात्रा लेकर निकल भी चुके हैं. हुड्डा की 'जन क्रांति यात्रा' में उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी साथ हैं.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रथयात्रा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति रथयात्रा
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है. पर कांग्रेस राज्य में अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए अभी से एक्टिव हो गई है. कांग्रेस ने सूबे के सियासी मिजाज को भांपते हुए अपने तीन दिग्गज नेताओं को खट्टर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए उतार दिया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में भले ही चुनाव अगले साल अक्टूबर में होने हों लेकिन राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा आम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक देश-एक चुनाव के मिशन को पूरा करने के लिए इस साल के अंत में ही लोकसभा चुनाव और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव वक्त से पहले करा सकते हैं. कांग्रेस इससे अलर्ट है और इसीलिए उसने अभी से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Advertisement

हरियाणा में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता यात्राएं शुरू कर रहे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा तो यात्रा लेकर निकल भी चुके हैं. हुड्डा की 'जन क्रांति यात्रा' में उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी साथ हैं, वो लगातार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में  'छात्र पंचायत' कर रहे हैं. इसके अलावा जल्द ही 'युवा आक्रोश' रैली भी दीपेंद्र करने वाले हैं. इसके अलावा 5 मार्च से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर 'हरियाणा बचाओ परिवर्तन लाओ' साइकिल यात्रा शुरू कर रहे हैं.

हुड्डा की जन क्रांति यात्रा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलवल के होडल से 25 फरवरी रविवार को 'जन क्रांति रथयात्रा' का आगाज किया. हुड्डा पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद रथयात्रा लेकर निकले हैं. इस यात्रा के जरिए वो सूबे के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बड़े गांवों में जाएंगे. उनकी ये यात्रा करीब 6 महीने तक चलेगी.

Advertisement

हुड्डा दस साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद से वो पार्टी से किनारे कर दिए गए. राज्य में जाट आरक्षण आंदोलन और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर हुड्डा को फिर एक वापसी की उम्मीद दिखने लगी है. वो अपनी इस यात्रा के जरिए राज्य की राजनीति में वापसी करना चाहते हैं.

तंवर की साइकिल यात्रा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जन क्रांति यात्रा के जवाब में कांग्रेस के ही प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपनी अलग साइकिल यात्रा शुरू करने वाले हैं. यूपी में अखिलेश यादव की तरह तंवर साइकिल यात्रा शुरू करेंगे. वो 5 मार्च से 'हरियाणा बचाओ परिवर्तन लाओ' साइकिल यात्रा का आगाज करेंगे. उनकी ये यात्रा सूबे के 90 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.

माना जा रहा है कि अशोक तंवर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के बहाने वो अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के साथ-साथ खट्टर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने वाले मुख्य चेहरा बनकर उभरना चाहते हैं. ताकि भविष्य में पार्टी में वो हुड्डा का विकल्प बन सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement