Advertisement

ऑपरेशन कलंक के बाद जागी खट्टर सरकार, बेटा पैदा करने की दवा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

आज तक के ऑपरेशन कलंक के बाद आखिर हरियाणा सरकार हरकत में आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेटा पैदा होने की दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

आज तक के ऑपरेशन कलंक के बाद आखिर हरियाणा सरकार हरकत में आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेटा पैदा होने की दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. आज तक ने स्टिंग ऑपरेशन कर हरियाणा के कई शहरों में बेटा पैदा करने की दवा के कारोबार का खुलासा किया था.

हरियाणा के कई इलाकों में अब भी गर्भवती महिलाओं को बेटा पैदा करने का दावा करने वाली दवा खिलाई जा रही है, जिसके चलते तमाम बच्चों की जन्म से पहले ही मौत हो जाती है.

Advertisement

ऑपरेशन कंलकः 4 गोलियों के साथ देते हैं भरोसा
लड़का पैदा करने की दवा देने वाले एक दुकानदार ने आज तक के ऑपरेशन कलंक के दौरान कहा, '4 गोली देंगे. सोमवार, मंगलवार, बुधवार और बृस्पतिवार को खिला देना. आप ले जाइए, बेटा ही होगा... ऊपर वाले पर भरोसा रखिए.'

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को भी किया शर्मसार
आज तक ने पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तहकीकात की. खुलासा इसे भी शर्मसार करने वाला है. प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की थी.

इस अभियान में हरियाणा के 12 जिलों को शामिल किया गया था. मेडिकल साइंस कहता है कि ऐसी कोई दवा नहीं बनी, जिससे बेटा पैदा होने की गारंटी दी जा सके. लेकिन हरियाणा में तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जान के साथ भयानक खिलवाड़ हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की TVTN की सराहना
इस मामले में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के लिए डीजी हेल्थ को आदेश दिया गया है. इसके लिए जरूरी छापेमारी की जाएगी. उन्होंने कहा, ' मैं टीवी टुडे नेटवर्क के काम की सराहना करता हूं. पूरे मामले में और जानकारी मांगी गई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement