Advertisement

ATM उखाड़ कर साथ ले गए बदमाश, मशीन में थे 22 लाख कैश

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बेखौफ बदमाश एक एटीएम मशीन को उखाड़कर साथ ले गए. उस एटीएम मशीन में 22 लाख रुपये का कैश था. इससे पहले बदमाशों ने मशीन को तोड़ने की कोशिश की और नाकाम होने पर वे मशीन ही साथ ले गए.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 06 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में बेखौफ बदमाश एक एटीएम मशीन को उखाड़कर साथ ले गए. उस एटीएम मशीन में 22 लाख रुपये का कैश था. इससे पहले बदमाशों ने मशीन को तोड़ने की कोशिश की और नाकाम होने पर वे मशीन ही साथ ले गए.

एटीएम लूट की यह सनसनीखेज वारदात गुड़गांव के लक्ष्मण विहार इलाके की है. जहां ऐक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है. इस एटीएम पर कोई गार्ड तैनात नहीं है. बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाया और एटीएम मशीन उखाड़ कर ही साथ ले गए.

Advertisement

मंगलवार की शाम करीब पांच बजे पुलिस को बैंक की तरफ से फोन आया कि उनकी एक एटीएम मशीन बदमाश उखाड़ कर ले गए हैं. बैंक को एटीएम गायब होने की जानकारी सफाई कर्मचारी ने दी. पहले तो बैंक को सफाई कर्मचारी की बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब उनके अधिकारी वहां पहुंचे तो एटीएम मशीन सच में गायब थी.

एटीएम मशीन उखाड़ना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए कम से कम पांच बदमाशों ने एक साथ मिल कर औजारों की मदद से एटीएम को उखाड़ा होगा और फिर किसी वाहन में उसे लेकर गए होंगे. इस वारदात को बदमाशों ने रात के वक्त ही अंजाम दिया.

लेकिन बैंक को इसकी खबर तक नहीं लगी. आसपास के लोगों को भी समझ नहीं आया कि आखिर मशीन कहां गायब हो गई. किसी ने ये सोचा भी नहीं कि ये काम चोर भी कर सकते हैं. मामला तब खुला जब, सफाईकर्मी वहां पहुंचा.

Advertisement

बदमाश बेहद शातिर थे, वे अपने साथ स्प्रे लेकर आए थे और आते ही सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद ना हो सकें. पुलिस एक्सपर्ट की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. ताकि किसी भी एक बदमाश का चेहरा दिख सके और पुलिस को उनके बारे में जानकारी मिल सके.

जिस जगह एटीएम मशीन है, उससे कुछ दूरी पर ही एक दूसरा सीसीटीवी कैमरा भी है, जिसमें कुछ लोगों की मूवमेंट नजर आ रही है. साथ ही एक टैम्पो भी दिख रहा है, जिसके आधार पर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement