Advertisement

हरियाणा में बीफ तस्करों को गौ रक्षक दल के लोगों ने खि‍लाया गोबर

घटना 10 जून की है, लेकिन वीडियो सामने के बाद इस ओर हंगामा मच गया है. इसमें दो लोगों को जबरन गाय का गोबर, दही, घी खिलाने और गोमूत्र व दूध पिलाया जा रहा है.

वीडियो में दोनों गौ तस्कर वीडियो में दोनों गौ तस्कर
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

हरियाणा में गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और बेलगाम सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कुंडली मानेसर पलवल हाईवे पर पकड़े गए गौ तस्करों के साथ जो सलूक किया गया, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दोनों तस्करों के साथ बेरहमी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन दोनों को गोबर खाने को मजबूर किया जा रहा है.

Advertisement

घटना 10 जून की है, लेकिन वीडियो सामने के बाद इस ओर हंगामा मच गया है. इसमें दो लोगों को जबरन गाय का गोबर, दही, घी खिलाने और गोमूत्र व दूध पिलाया जा रहा है. आरोप है कि दोनों लोगों के साथ गौ रक्षक दल के सदस्‍यों ने ऐसा किया, वहीं गुड़गांव गौ रक्षक दल के अध्‍यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उन्‍होंने दो लोगों रिजवान और मुख्तियार को 10 जून को पंचगव्‍य खिलाया.

'बीफ की सूचना पर किया पीछा'
यादव के मुताबिक, दल को खबर मिली कि दो लोग बीफ लेकर जा रहे हैं. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्‍सप्रेस वे पर गाड़ी को रोका. इसमें 700 किलो बीफ मेवात से दिल्‍ली ले जाया जा रहा था. धर्मेंद्र ने माना है कि उनके दल ने रिजवान और मुख्तैर नाम के दोनों लड़कों को पंचगव्य यानी गाय के गोबर, गोमूत्र, दूध, दही और घी का मिश्रण खाने के लिए मजबूर किया था. यादव कहते हैं कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि यह वीडियो किसने बनाया.

Advertisement

'...इसलिए किया शुद्धि‍करण'
उन्होंने बताया, 'हमने बीफ से भरी कार का तकरीबन 7 किलोमीटर तक पीछा किया, जिसके बाद बदरपुर बॉर्डर के पास उसे पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी लेने पर हमें पता चला कि उसमें 700 किलो बीफ था. इसके बाद हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए पंचगव्य खिलाया और उनका शुद्धिकरण किया.'

लगवाए जय श्री राम के नारे
बहरहाल, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो लोग सड़क के किनारे गोबर के मिश्रण को सामने रख कर बैठे हैं और पानी की मदद से उसे जैसे तैसे खाने की कोशिश कर रहे हैं. गौ रक्षक दल के स्वयंसेवक उन्हें जल्दी करने को कह रहे हैं. वे बीच-बीच में उन्हें ‘गौ माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने को कह रहे हैं. दोनों लोग मिश्रण को मुश्किल से निगलने की कोशिश करते हुए नारे लगा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement