Advertisement

400 मेगापिक्सल वाला ये कैमरा बदल देगा फोटोग्राफी का अंदाज

Hasselblad ने 400 मेगापिक्सल मीडियम फॉर्मेट कैमरा उतारा है जो 2.4GB इमेज साइज वाली तस्वीरें क्लिक कर सकता है. H6D-400C MS में सेंसर शिफ्ट और मल्टी शॉट फीचर दिया गया है. हालांकि 400 मेगापिक्सल वाले इस कैमरे की कीमत भी काफी ज्यादा है. कंपनी ने इसकी कीमत $47,995 (लगभग 30,64,200 रुपये) रखी है.

H6D-400C MS H6D-400C MS
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

Hasselblad ने 400 मेगापिक्सल मीडियम फॉर्मेट कैमरा उतारा है जो 2.4GB इमेज साइज वाली तस्वीरें क्लिक कर सकता है. H6D-400C MS में सेंसर शिफ्ट और मल्टी शॉट फीचर दिया गया है. हालांकि 400 मेगापिक्सल वाले इस कैमरे की कीमत भी काफी ज्यादा है. कंपनी ने इसकी कीमत $47,995 (लगभग 30,64,200 रुपये) रखी है.

Hasselblad H6D-400c कैमरा के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो चुकी है और ये मार्च से सेल में उपलब्ध रहेगा. H6D-400C के सिस्टम में 53.4x40mm डायमेंशन के साथ 100 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है. और 400 मेगापिक्सल का रिजोल्यूशन लाने के लिए H6D-400c कैमरा मल्टी शॉट टेक्नोलॉजी पर निर्भर है. मल्टी शॉट मोड 6 इमेज लेने में सक्षम है.

Advertisement

इन छह तस्वीरों को जोड़कर कैमरा 400 मेगापिक्सल वाला इमेज देता है. इन जोड़ी तस्वीरों से 23,200x17,400 पिक्सल पर 2.4GB, 16-bit TIFF फाइल तैयार होती है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस तस्वीर की रिजोल्यूशन काफी ज्यादा होती है. बता दें, TIFF (टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट) एक ऐसी इमेज फाइल होती है जो ग्राफिक्स आर्टिस्ट, फोटोग्राफर्स और पब्लिशर्स के लिए ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है.

हालांकि इस कैमरे की कुछ कमियां भी हैं. वो ऐसी हैं कि आपको मल्टी शॉट फंक्शन का उपयोग करने के लिए कैमरे को USB के जरिए कम्यूटर से जोड़ना होगा. यदि आप 400 मेगापिक्सल रिजोल्यूशन वाली तस्वीर ना चाहें तो कैमरे में 100 मेगापिक्सल का भी ऑप्शन मौजूद है. इससे सिंगल शॉट भी लिया जा सकता है और मल्टी शॉट टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जा सकता है. लेकिन तब कैमरा केवल 6 की जगह 4 ही फोटो क्लिक करेगा.

Advertisement

बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कैमरे में डुअल मीडिया कार्ड स्लॉट (CFast 2.0 और SD कार्ड), रियर में 3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, Hasselblad का ट्रू फोकस II टेक्नोलॉजी, 60 मिनट तक शटर स्पीड, USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi, HDMI और ऑडियो इनपुट दिया गया है. H6D-400 का ISO रेंज 64 से 12,800 तक है और ये 25 fps पर फुल HD और 4K UHD RAW वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement