Advertisement

देखिए लंकापति रावण का शायराना अंदाज

टीवी शो सिया के राम में होने वाला सीता का स्‍वयंवर और इसी अवसर के लिए राम के साथ ही साथ लंकापति रावण ने भी कर ली है शिव के धनुष को तोड़कर सीता को अपना बनाने की तैयारी.

कार्तिक जयराम कार्तिक जयराम
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो सिया के राम में होने वाला है सीता का स्‍वयंवर और इसी मौके पर सास, बहू और बेटियां की टीम पहुंची इस शो के सेट पर. राम के साथ ही साथ लंकापति रावण ने भी कर ली है शिव के धनुष को तोड़कर सीता को अपना बनाने की तैयारी.

शो के सेट पर लंकेश के एक नए रूप के बारे में पता लगाया सास, बहू और बेटियां की टीम ने. इस शो में रावण का किरदार निभा रहे साउथ के एक्‍टर कार्तिक जयराम अपने कूल लुक में गाना गाते और हंसी मजाक करते नजर आए.

Advertisement

दूसरी तरफ राम का किरदार निभा रहे आषीश शर्मा ने बताया कि वह अपना जिम बैग साथ लेकर चलते हैं ताकि शो के लिए वह पूरी तरह तैयार रहे हैं और अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वह रनिंग भी करते हैं. राम और रावण की तैयारियों को देखिए इस वीडियो में:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement