Advertisement

ठंड से बचने के लिए दूध पी रही हैं सिया के राम की सीता

स्टार प्लस के सिया के राम में सीता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मदिराक्षी पिछले एक महीने से दार्जिलिंग में शूटिंग कर रही हैं. इस शो की शूटिंग कई खूबसूरत जगहों पर की जा रही है. जाने शो में सीता का रोल कर रहीं मदिराक्षी ने ठंड से बचने के लिए क्या उपाय किया...

'सिया के राम' 'सिया के राम'
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

स्टार प्लस के 'सिया के राम' में सीता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मदिराक्षी पिछले एक महीने से दार्जिलिंग में शूटिंग कर रही हैं. इस शो की शूटिंग कई खूबसूरत जगहों पर की जा रही है.

मदिराक्षी बताती हैं, ‘दार्जिलिंग का तापमान शून्य से नीचे है और मैं खुद को उसके मुताबिक रखने के लिए बहुत सारा दूध पी रही हूं. मैं इसका उपयोग चॉकलेट या शहद के साथ करती हूं. मुझे देखकर मेरी ऑनस्क्रीन बहनों ने भी दूध पीना शुरू कर दिया है. शेड्यूल की सबसे अच्छी बात है कि हम एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. हर शॉट को परफेक्ट ढंग से लेने के लिए पूरी यूनिट कड़ी मेहनत कर रही है,’

Advertisement

शो में 14 दिसंबर से पहला लीप शुरू होगा जहां राम और सीता बड़े दिखाए जाएंगे. रामायण को सीता के नजरिये से दिखाने वाला यह शो रामायण के बहुत से नए और अनछुए किस्सों को सामने लाने की वजह से सुर्खियों में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement