Advertisement

वापसी पर बोले पर्रिकर, मुझे गोवा का खाना पसंद, दिल्ली में वजन घटा

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्रालय छोड़ कर क्या दोबारा राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं? विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डालने आए पर्रिकर से जब पत्रकारों ने जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी इच्छा का इजहार भी कर दिया.

मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो
साद बिन उमर
  • पणजी,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्रालय छोड़ कर क्या दोबारा राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं? विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डालने आए पर्रिकर से जब पत्रकारों ने जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने इशारों-इशारों में अपनी इच्छा का इजहार भी कर दिया.

वोटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में इस बीजेपी नेता ने कहा, 'एक बार फिर यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार में वापसी होगी.' वहीं जब उनसे उनकी वापसी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मुझे गोवा के व्यंजन पसंद हैं... दिल्ली के खाने से तो मेरा वजन 4 किलो घट गया... अब यह आपके ऊपर है कि आप इसका क्या मतलब निकालते हैं.'

Advertisement
(पढ़ें- गोवा में इन सीटों पर है दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर )

यहां पर्रिकर भले ही पत्रकारों से मतलब निकालने को कह रहे हों, लेकिन गोवा में उनकी वापसी के संकेत विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के दौरान ही दिखने लगे थे.

पर्रिकर के सहारे बीजेपी की चुनावी नैया
दरअसल गोवा में बीजेपी का प्रचार अभियान पूरी तरह पर्रिकर की परिधि के इर्द-गिर्द ही बुना गया प्रतीत होता है. गोवा में पहली बार पर्रिकर के नेतृत्व में ही बीजेपी का कमल खिला था और अब एक बार फिर बीजेपी को गोवा की सत्ता में वापसी के लिए पर्रिकर के नेतृत्व और नाम का सहारा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे बड़े नेता भी पर्रिकर के नाम पर गोवा में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement