
अपने शॉपकीपर वीडियोज के लिए मशहूर गौरव गेरा के स्टाइल के सब दीवाने हैं. गोरव गेरा के स्टाइल में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद अब शाहिद कपूर और आलिया भट्ट भी रंगे नजर आ रहे हैं.
हाल ही में आलिया और शाहिद ने गौरव गेरा के साथ फनी डबस्मैश वीडियो बनाया है. 'शानदार' स्टारर आलिया भट्ट और शाहिद कपूर ने इस डबस्मैश वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आलिया भट्ट ने गौरव गेरा की आवाज में बोले गए डायलॉग पर गौरव गेरा संग डबस्मैश किया है.
शाहिद की फिल्म कमीने को लेकर किए गए फनी डबस्मैश वीडियो में शाहिद कपूर और शॉपकीपर गौरव गेरा की कैमिस्ट्री भी मजेदार नजर आ रही है.