Advertisement

हर डॉलर का 1 रुपये लेती थी हवाला के आरोप में अरेस्ट एयरहोस्टेस

देवश्री का पति प्राइवेट कंपनियों में नौकरी दिलाने वाली जॉब एजेंसी के लिए काम करता है. वहीं देवश्री के ससुर रिटायर्ड डिफेंस अधिकारी हैं और उसके पिता LIC में ऊंचे पद पर अधिकारी हैं.

दो दिन के लिए भेजी गई जेल दो दिन के लिए भेजी गई जेल
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

हवाला का पैसा विदेश ले जाते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक दिन पहले गिरफ्तार की गई जेट एयरवेज की एयरहोस्टेस के बारे में एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. हवाला के आरोप में गिरफ्तार एयरहोस्टेस देवश्री कुलश्रेष्ठ की एक साल पहले ही शादी हुई थी और शादी के छह महीने बाद वह हवाला के धंधे से जुड़ी.

Advertisement

हवाला के कारोबार से जुड़ने की भी उसकी कहानी मजेदार है. करीब 6 महीने पहले एक फ्लाइट में उसकी मुलाकात अमित मल्होत्रा नाम के व्यक्ति से हुई. यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई. देवश्री को बाद में पता चला कि अमित हवाला का काला धंधा करता है, लेकिन उसने अपनी दोस्ती खत्म नहीं की.

धीरे-धीरे अमित ने 25 वर्षीय देवश्री को अपने धंधे में शामिल कर लिया. वास्तव में अमित को एयरहोस्टेस के रूप में अपने इस काले कारोबार को आगे बढ़ाने में बड़ी मदद मिली. चूंकि देवश्री एयरहोस्टेस थी और उसे एयरपोर्ट पर और फ्लाइट के अंदर होने वाली सुरक्षा जांचों की जानकारी थी, ऐसे में उसे उनसे बचने के उपाय भी पता थे.

देवश्री ने अपनी पोजीशन और जानकारी का भरपूर इस्तेमाल किया और छह महीने से लगातार हवाला का पैसा विदेश ले जाती रही. लेकिन हवाला के कारोबार से जुड़ने के पीछे ऐसा नहीं है कि देवश्री गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. देवश्री का पति प्राइवेट कंपनियों में नौकरी दिलाने वाली जॉब एजेंसी के लिए काम करता है. वहीं देवश्री के ससुर रिटायर्ड डिफेंस अधिकारी हैं और उसके पिता LIC में ऊंचे पद पर अधिकारी हैं.

Advertisement

कर चुकी है 14 करोड़ रुपये का हवाला

DRI द्वारा पूछताछ के दौरान देवश्री ने बताया कि वह बीते 2 महीने में 7 बार हवाला के जरिए विदेशी करेंसी अलग-अलग देशों में सप्लाई कर चुकी है. उसने बताया कि अब तक उसने कुल करीब 14 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी को बाहर पहुंचा चुकी है.

हालांकि उसने यह भी बताया कि हवाला कारोबारी अमित के अलावा वह किसी और के लिए काम नहीं करती थी. देवश्री को सोमवार को करीब 3.0 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 लाख 80 हजार 200 अमेरिकी डॉलर यानि करीब 3.5 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.

हांगकांग ले जा रही थी पैसा

पूछताछ के दौरान देवश्री ने बताया कि वह करीब 5 लाख अमेरिकी डॉलर की यह राशि हांगकांग ले जा रही थी. DRI की टीम ने देवश्री के हैंडबैग से सारी रकम बरामद की. देवश्री ने विदेशी करेंसी के बंडलों को एल्यूमीनियम फॉयल में लपेटकर अपने बैग में रख रखा था. दरअसल वह ऐसा इसलिए करती थी, क्योंकि इससे नोटों का बंडल एक्स रे मशीन में डिटेक्ट नहीं हो पाता था.

हर डॉलर पर लेती थी 1 रुपया कमीशन

एयरहोस्टेस देवश्री ने बताया कि वह हवाला के जरिए विदेश पहुंचाई गई रकम के लिए हर डॉलर के बदले 1 रुपये का कमीशन लेती थी. उसने बताया कि बीते 2 महीने के भीतर वह करीब 10 लाख अमेरिकी डॉलर हवाला के जरिए विदेश ले जा चुकी है. देवश्री देहरादून की रहने वाली है और 6 साल से जेट एयरवेज में काम कर रही थी.

Advertisement

हवाला ऑपरेटर अमित भी गिरफ्तार

एयरहोस्टेस देवश्री से मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के विवेक विहार में छापा मारकर DRI की टीम ने मगंलवार को हवाला कारोबारी अमित मल्होत्रा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अमित के घर से डीआरआई की टीम को 3 लाख रुपये कैश और 1600 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए. डीआरई टीम ने बताया कि अमित बस दिखावे के लिए एक ट्रैवल एजेंसी चलाता है और कई साल से वह हवाला के धंधे में था.

डीआरआई ने बताया कि अमित हवाला कारोबार के सिलसिल में 14-15 कारोबारियों के संपर्क में था. इन व्यापारियों का पैसा ही वह हवाला नेटवर्क के जरिए विदेश भेजता था. हवाला ऑपरेटर अमित मल्होत्रा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई साल से इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त था. अमित मल्होत्रा के घर से डीआरआई ने एक डायरी और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिनमे इस धंधे से जुड़े कुछ लोगों के नाम दर्ज हैं.

2 दिन की जूडिशल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेजे गए देवश्री, अमित

डीआरआई की टीम ने मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे एयरहोस्टेस देवश्री और हवाला ऑपरेटर अमित मल्होत्रा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. हालांकि डीआरआई की टीम दोनों को और अधिक समय तक हिरासत में लेने की मांग नहीं की. जिसके बाद जज ने देवश्री और अमित को 2 दिन की जुडिशल कस्टडी में तिहाड़ जेल भेज दिया.

Advertisement

इस बीच जेट एयरवेज ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह डीआरआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करेगा. डीआरआई टीम का कहना है कि देवश्री और अमित अब तक हवाला के जरिए जिस तरह करोड़ों रुपये अलग-अलग देशों में भेज चुके हैं, उससे इनके एक बड़े नेटवर्क के तहत काम करने का संदेह है.

लेकिन इस तरह किसी एयरहोस्टेस के जरिए हवाला कारोबार करने का यह एक अनोखा मामला जरूर है. डीआरआई का कहना है कि हवाला कारोबारी अमित के घर से मिले दस्तावेजों के जरिए जल्द ही इस केस में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की पूरी संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement