Advertisement

सिर्फ पैसे निकालने के ही नहीं, बैलेंस चेक करने के भी कटेंगे पैसे

1 मार्च से बैंक निकासी और जमा के फ्री ट्रांजैक्शन और पेड ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव करते हुए बैंक से कैश लेनदेन को हतोत्साहित करने की कोशिश की है. हालांकि बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के एटीएम-डेबिट कार्ड चार्ज में 1 मार्च से कोई बदलाव नहीं किया है.

फ्री ट्रांजैक्शन में कैश के साथ शामिल है पिन चेंज, बैलेंस चेक फ्री ट्रांजैक्शन में कैश के साथ शामिल है पिन चेंज, बैलेंस चेक
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने 1 मार्च से बैंक निकासी और जमा के फ्री ट्रांजैक्शन और पेड ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव करते हुए बैंक से कैश लेनदेन को हतोत्साहित करने की कोशिश की है. हालांकि बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के एटीएम-डेबिट कार्ड चार्ज में 1 मार्च से कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड पर वही चार्ज लगते रहेंगे जो बैंक आपसे 1 दिसंबर 2014 से वसूल रही है.

Advertisement

जानिए क्या है बैंक का एटीएम चार्ज

सेविंग और सैलरी बैंक अकाउंट

- एचडीएफसी बैंक अकाउंट के एटीएम और डेबिट कार्ड पर बैंक की तरफ से आपको महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध है.

- एचडीएफसी बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड से किसी मेट्रो शहर में आप दूसरे बैंक के एटीएम पर सिर्फ महीने में 3 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

- एचडीएफसी बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड से किसी गैर-मेट्रो शहर में आप दूसरे बैंक के एटीएम पर महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

- फ्री ट्रांजैक्शन के बाद होने वाले प्रत्येक कैश विड्रॉवल के लिए बैंक आपसे 20 रुपये लेगी. इस 20 रुपये के चार्ज पर टैक्स और सेस भी काटा जाएगा.

 

- बैंक आपके नॉन-फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन, जैसे पिन चेंज, सूचना अपडेट, बैलेंस चेक इत्यादि पर प्रति ट्रांजैक्शन 8.50 रुपये चार्ज करेगी. इस चार्ज पर भी आपको टैक्स और सेस अदा करना होगा.

Advertisement

- बैंक द्वारा फ्री ट्रांजैक्शन जरूरी नहीं है सिर्फ कैश ट्रांजैक्शन हो. वह आपके नॉन फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन को भी सामान्य ट्रांजैक्शन मानगे और फ्री ट्रांजैक्शन पूरे होने के बाद आपके ऊपर चार्ज लगाना शुरू कर देगी.

- वहीं एचडीएफसी बैंक के कार्ड से आप यदि किसी इंटरनैशनल ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं तो प्रति बैलेंस चेक के लिए आपसे 25 रुपये और कैश विड्रॉवल के लिए 125 रुपये अदा करने होंगे. इन दोनों चार्ज पर आपको टैक्स और सेस भी देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement