Advertisement

इस्लामाबाद: सरताज अजीज से मिलीं सुषमा स्वराज, नवाज शरीफ से आज मुलाकात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम इस्लामाबाद पहुंच गईं. इस्लामाबाद पहुंचकर विदेश मंत्री ने कहा कि पा‍किस्तानी प्रधानमंत्री और सरताज अजीज से बातचीत जरूरी है, दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ाने पर बात होगी और आपसी संबंधों को आगे ले जाने की कोश‍िश होगी.

सुषमा स्वराज और सरताज अजीज सुषमा स्वराज और सरताज अजीज
ब्रजेश मिश्र
  • इस्लामाबाद,
  • 08 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम इस्लामाबाद पहुंच गईं. इस्लामाबाद पहुंचकर विदेश मंत्री ने कहा कि पा‍किस्तानी प्रधानमंत्री और सरताज अजीज से बातचीत जरूरी है, दोनों देशों के रिश्ते आगे बढ़ाने पर बात होगी और आपसी संबंधों को आगे ले जाने की कोश‍िश होगी.

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज से मंगलवार रात डिनर पर मुलाकात की. दोनों नेता बहुत गर्मजाेशी से मिले. मंत्री स्तर के सम्मेलन के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को यहां हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रक्रिया बैठक शुरू हुई. सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया जाएगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और अफगान के उप विदेश मंत्री खलील हेकमत करजई ने वरिष्ठ मंत्रियों की दिन भर की बैठक का उद्घाटन किया.

Advertisement

बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अजीज और करजई ने उम्मीद जताई कि बैठक आतंकवाद और चरमपंथ के खतरे के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद करेगा. दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग और क्षेत्रीय संपर्क की भी पैरवी की.

बुधवार को होगा औपचारिक उद्घाटन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार को संयुक्त रूप से पांचवी 'हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रक्रिया' बैठक का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन में विश्वास बहाली के कई उपायों की मदद से क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. प्रक्रिया आतंकवाद, गरीबी और चरमपंथ समेत आम खतरों का मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान और उसके पड़ोसी देशों के बीच समन्वय बढ़ाएगा.

PAK के प्रधानमंत्री से मिलेंगी सुषमा स्वराज
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत, चीन, तजिकिस्तान और ईरान समेत 10 देशों के विदेश मंत्रियों ने भागीदारी पर सहमति जताई है. सरताज अजीज से मंगलवार शाम मुलाकात हुई. आज सुषमा स्वराज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मिलेंगी.

Advertisement

ये है हार्ट ऑफ एशिया का उद्देश्य
हार्ट ऑफ एशिया प्रक्रिया 2011 में अफगानिस्तान और तुर्की की पहल पर गठित हुई थी. प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य अफगानिस्तान और इस क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति और स्थायित्व और साथ ही प्रगति और विकास को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क को बढ़ाना है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement