Advertisement

हिन्दुस्तान पर मौसम का खतरनाक 'पंजा', आपके इलाके का ये है हाल

मई का महीना अभी आया भी नहीं और आसमान से सूरज शोले बरसा रहा है. शहर में अभी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. शरीर को जला देने वाली ऐसी गर्मी में बगैर चेहरे को ढंके बाहर निकलना मुमिकन नहीं.

गर्मी से लोग बेहाल (फोटो फाइल) गर्मी से लोग बेहाल (फोटो फाइल)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

गर्मी, तूफान, बारिश, ओला, बर्फबारी... मौसम के इन पांच हथियारों से हिन्दुस्तान के कई शहर जूझ रहे हैं. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अप्रैल महीने में गर्मी मई, जून का अहसास करा रही है.

दरअसल मई का महीना अभी आया भी नहीं और आसमान से सूरज शोले बरसा रहा है. शहर में अभी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. शरीर को जला देने वाली ऐसी गर्मी में बगैर चेहरे को ढंके बाहर निकलना मुमिकन नहीं. जिस्म को ठंडा रखने के लिए गन्ने का रस लोगों के लिए रामबाण बना हुआ है. महाराष्ट्र का चंद्रपुर शुरू से देश के गर्म इलाकों में शुमार रहा है. अप्रैल के महीने में यहां पारा 45 डिग्री पहुंच जाता है. पिछले दो-तीन दिन से यहां तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच झूल रहा है.

Advertisement

यूपी में गर्मी का कहर

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में गर्मी की तपिश ने लोगों को अभी से बेहाल कर रखा है. ठंडे शरबत बेचने वालों की दुकान पर लोगों की भीड़ बताती है कि किस तरह लोग गर्मी से परेशान हैं. शहर में तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच चल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी गर्मी का महीना तो शुरू हुआ है, आगे संकट और गहरा होगा. हालांकि अगले हफ्ते तक कानपुर में पारा 37-38 डिग्री ही रहेगा.

बम-बम भोले की नगरी वाराणसी के घाटों की वीरानी ये बताने के लिए काफी है सूरत के शोलों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश, विदेश के श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाले वाराणसी के गंगा घाट दिन निकलते ही वीरान हो जाते हैं. यहां तापमान कल 41 डिग्री तक पहुंच गया था. आसमान से बरसते अंगारे भगवान राम की भूमि अयोध्या के लोगों पर भी भारी पड़ रही है. लोग कह रहे हैं अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा?

Advertisement

भोपाल में भी पारा चरम पर

इस समय अगर भारत के सबसे गर्म शहरों की बात हो तो भोपाल टॉप के शहरों में है. यहां अधिकतम तापमान कल 44 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि यहां आधी रात के बाद तापमान लुढ़क कर 26 डिग्री तक पहुंच जा रहा है जिससे लोगों को सुबह थोड़ी राहत मिल रही है.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जहां 45 से 46 डिग्री के बीच तापमान है. मध्य प्रदेश का भोपाल जहां पारा शनिवार को 44 डिग्री पहुंच गया. यूपी का वाराणसी जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज हुआ. हैदराबाद में भी पारा चालीस को छू चुका है जबकि ओडिशा में टिलटागढ़ सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान साढ़े 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

जानलेवा तूफान

गर्मी का हाल तो आपने देख लिया, अब बात आंधी तूफान की. आंधी तूफान और इसक साथ हुई ओला वृष्टि ने जबर्दस्त बर्बादी मचाई है. तूफान का कहर सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में दिखा जहां पिछले दिनों 10 लोगों की मौत हो गई.

आंधी में उड़ गया पंडाल

गुजरात के कच्छ जिले के सीतापुर गांव में एक बड़ा सा पंडाल तूफान में तिनके की तरह उड़ गया. उड़ते हुए पंडाल के नीचे बैठे लोग तूफान आते ही भागने लगे. तूफान की वजह से धार्मिक उत्सव का पूरा मजा किरकिरा हो गया.

Advertisement

तूफान की वजह से यूपी में घर जमींदोज

उत्तर प्रदेश के आगरा में तूफान की वजह से एक मकान चंद सेकेंड में जमींदोज हो गया. मकान मालिक की मानें तो 11 अप्रैल को आए चक्रवाती तूफान में उनके घर में दरारें आ गई थीं. शुक्रवार को उन्होंने मरम्मत के लिए मिस्त्री को बुलाया था लेकिन शाम 4 बजे उनका मकान चंद सेकेंडों में धराशायी हो गया. राहत की बात है मकान खाली था जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

जम्मू में भी तूफान का तांडव

वहीं जम्मू के गांधीनगर इलाके में तेज हवाओं के झोंके ने एक विशाल पेड़ को धराशायी कर दिया. पेड़ सड़क किनारे खड़ी कार और एक टूव्हीलर पर गिरा. शुक्र है उस वक्त वहां कोई इंसान नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. पिछले कुछ दिनों से आंधी तूफान ने देश के कई शहरों में तबाही मचाई है. शुक्रवार को कुछ ऐसी आंधी दिल्ली में भी चली थी. दिल्ली और आसपास के इलाके इस आंधी में धूल-धूल हो गए. शहर में दिन में ही अंधेरा छा गया. हालांकि, इस आंधी ने शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत दिला दी.

पश्चिम बंगाल में तूफान के बाद बर्बादी का मंजर

तूफान ने दिल्ली वालों को बेशक गर्मी से मामूली राहत दिलाई लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए आंधी तूफान जानलेवा साबित हुआ. पश्चिम बंगाल के कई हिस्से में आंधी-तूफान में कम से कम दस लोगों की जान चली गई. कोलकाता में मंगलवार शाम 45 मिनट तक तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि कई जगहों पर भरकम पेड़ ज़ड़ से उखड़ गए. करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आई आंधी में कोलकाता में पेड़ गिरने की करीब सवा सौ घटनाएं सामने आई, जिनमें 4 लोगों की जान चली गई. अकेले छह लोगों की मौत को हावड़ा में ही हो गई. जब मंगलवार को देर शाम तेज आंधी में हावड़ा रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजरने वाली बंकिम ब्रिज का गार्डवॉल 18 नम्बर प्लेटफार्म के ऊपर गिर गया.  

Advertisement

आंधी और तूफान का प्रकोश पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भी देखा गया. यहां आधी के साथ आई बारिश में ओले भी बरसे जिससे धान की फ़सल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. कुल मिलाकर मौसम का बदला-बदला मिजाज परेशानी का सबब बन गया है.

हिमाचल में बारिश से पारा लुढ़का

इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर ऐसे दो सूबे हैं जहां बर्फबारी ने मौसम को सुहाना बना दिया है. गर्मी के मौसम में शिमला का नजारा सुकून देने वाला है. बारिश और बर्फबारी ने शहर के मौसम को सुहाना बना दिया है. शुक्रवार को यहां सात से 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई तो पारे ने तीन से पांच डिग्री सेल्सियस का गोता मार दिया. चढ़ते पारे की वजह से जिन लोगों ने गर्म कपड़े आलमारी में रख दिए थे, अचानक मौसम ने पाला बदला तो गर्म कपड़े फिर बाहर आ गए. लोग कहते हैं कि मौसम कन्फ्यूज कर रहा है.

कश्मीर में बर्फबारी से मौसम सुहाना

महीना अप्रैल का है लेकिन कश्मीर ठंड से सिकुड़ा जा रहा है. दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदान की तपिश के उलट कश्मीर घाटी में पिछले दिनों खूब बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को सोनमर्ग से लेकर राजौरी और गुलमर्ग तक नजारा एक जैसा नजर आया. आसमान से बर्फ गिर रही थी, तो लोग मारे ठंड के ठिठुरते नजर आए. बर्फबारी के बाद गुरुवार को जम्मू-करगिल हाईवे को बंद करना पड़ा. करगिल हाईवे पर जोजिला पास और गुमरी में भारी बर्फबारी हुई. गुमरी में तो 12 इंच तक की बर्फ जम गई.

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है. बर्फबारी के बाद श्रीनगर में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement