Advertisement

दिल्ली: बस खराब होने के चलते तीन घंटे तक लगा लंबा जाम

तीन घंटे जब बस सड़क के बीचों बीच खड़ी रही. इस बीच ड्राइवर ने पुलिस को फ़ोन किया. पुलिसकर्मी आए और देखकर वापस चले गए. कुछ देर बाद छोटी क्रैन लेकर आए और जब बस इससे नहीं हटी तो दोबारा नहीं आए.

बीच सड़क पर खराब हुई बस बीच सड़क पर खराब हुई बस
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फ्लाई ओवर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन की बस खराब होने की वजह से करीब तीन घंटे तक लंबा जाम लगा रहा. दिल्ली में बारिश के चलते कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी होने के बीच बस खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

टला बड़ा हादसा

हालांकि बस के ड्राइवर का कहना है कि बस का प्रेशर पाइप फट गया. जिसके बाद बस तिरछी चलने लगी और ड्राइवर ने फ्लाई ओवर पर ही बस को रोक दिया. उन्होंने कहा कि बस में कई यात्री सवार थे. सही समय पर बस नहीं रोकी जाती तो हादसा भी हो सकता था.

Advertisement

पुलिस ने नहीं की मदद

तीन घंटे जब बस सड़क के बीचों बीच खड़ी रही. इस बीच ड्राइवर ने पुलिस को फ़ोन किया. पुलिसकर्मी आए और देखकर वापस चले गए. कुछ देर बाद छोटी क्रैन लेकर आए और जब बस इससे नहीं हटी तो दोबारा नहीं आए.

जाम में फंसी सैकड़ों गाड़ियां  

बीच सड़क पर बस के खराब होने के चलते सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. नोएडा से दिल्ली जाने के लिए ज्यादातर लोग इसी फ्लाई ओवर का इस्तेमाल करते हैं. लोगों का कहा कि अगर इतने समय से बीच सड़क पर खराब खड़ी बस को हटाया नहीं गया तो कम से कम किनारे ही खड़ा कर सकते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement