Advertisement

मौसम का मिजाज: उत्तर में आग के गोले, दक्षिण में पड़ रहे हैं ओले

चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और ओले भी पड़े. वहीं मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत के भी कई इलाकों में मंगलवार की शाम को बारिश की संभावना जताई गई है.

चेन्नई में बारिश चेन्नई में बारिश
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

देश में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि उत्तर भारत जहां भीषण गर्मी से झुलस रहा है, वहीं दक्षिण में बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ रहे हैं. मंगलवार को चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और ओले भी पड़े. वहीं मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत के भी कई इलाकों में मंगलवार की शाम को बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement

वहीं मानसून को लेकर मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश ने अच्छे संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष मानसून अच्छा रहेगा. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 13-14 जून को मानसून पहुंचने की संभावना है.

कुछ पूर्वी और दक्षिणी राज्यों को छोड़कर करीब-करीब पूरे देश में गर्मी का प्रकोप जारी है. मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे यहां का न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री ऊपर है. वहीं, आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत रहा. मौसम अधिकारियों ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही शाम को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है.

सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44.6 और 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, सोमवार को देश के कुछ तटीय क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ झांसी सबसे गर्म स्थान रहा. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है और सोमवार को 46 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अमृतसर दोनों राज्यों में सबसे गर्म स्थान रहा.

Advertisement

राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है और अधिकांश स्थानों पर तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. उधर, बिहार में कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहने और हवा चलने के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई. राज्य में 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे गर्म स्थान रहा.

मौसम रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही बुरा हाल रह सकता है. दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में पारा आगे भी 45 के पार ही रहेगा. हालांकि बीच-बीच में बारिश की संभावना तो है, लेकिन काफी कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement