Advertisement

लॉन्च हुई हीरो Splendor iSmart 110, i3S टेक्नॉलोजी बचेगा फ्यूल

भारत में 53,000 रुपये में Hero Splendor iSmart 110 लॉन्च हुई है जिसमें 110 cc का एयर कूल्ड इंजन और i3S टेक्नॉलोजी दी गई है.

Hero Splendor iSmart 110 Hero Splendor iSmart 110
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में Splendor iSmart 110 लॉन्च की है. दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी कीमत 53,000 रुपये है. आपको बता दें कि i3S टेक्नॉलोजी पर चलने वाली यह कंपनी की दूसरी बाइक है. इस टेक्नॉलोजी से रेड लाइट पर बाइक रोकने से इंजन खुद से बंद हो जाता है और क्लच दबाते ही स्टार्ट हो जाता है.

इसमें 110cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजल लगा है और इसकी खासियत इसकी i3S टेक्नॉलोजी है. बाइक न्यूट्रल होने के 10 सेकंड्स के बाद इसका इंजन बंद हो जाता है जिससे फ्यूल की भी बचत होती है. इसका इंजन 9.2bhp का पावर देता है और इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि यह 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसके अलावा इसमें नए कलर स्कीम के साथ एलॉय व्हील्स और और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. इसमें नए टेल लैंप्स के साथ हेड लैंप्स में ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन फीचर दिया गया है.

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि कंपनी iSmart को 11 देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे और भी देशे में भेजा जाएगा. गौरतलब है कि भारत में Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement