कश्मीर समेत समूचे भारत-पाक बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र सीआईएसएफ ने उरी पावर प्लांट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. अपने इस अलर्ट में उरी स्थित NHPC के दोनों पावर प्लांट शामिल हैं. वहीं भारत सरकार के Uri1 और Uri2 हाइडल पावर प्रोजेक्ट के मद्देनजर भी इस अलर्ट को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.
बांदीपुरा में हुआ था हमलाआपको बता दें कि सोमवार के तड़के सुबह
बांदीपुरा में CRPF के कैंप पर चार फिदायीन आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिन्हें CRPF के जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया. आतंकियों से बरामद हुए हथियारों और ज्वलनशील पदार्थ को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि यह फिदायीन CRPF कैंप को जलाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे लेकिन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों की सतर्कता के चलते इन आतंकियों के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया गया और चारों आतंकी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए.
हाल ही में हुई थी उरी जैसे हमले की साजिशउत्तरी कश्मीर के सुंबल
बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है. पुलिस ने इसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है. खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं. आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. बता दें कियह हमला करीब 3.45 बजे, 4 विदेशी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर में गोलिओं की बारिश की.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में उड़ी में पाक आतंकवादी द्वारा इस्तेमाल की गई रणनीति का इस हमले में इस्तेमाल करने की कोशिश की गई. इस हमले में 20 सैनिक मारे गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने कई आतंक लांच पैडो को नष्ट करते हुए pok में एक सर्जिकल स्ट्राइक की थी.