Advertisement

स्पेन में निर्मित हाई स्पीड टैल्गो ट्रेन का बरेली से मुरादाबाद के बीच हुआ ट्रायल रन

भारतीय रेल की सूरत बदल रही है. स्पेन से आई टैल्गो ट्रेन का आज बरेली से मुरादाबाद के बीच ट्रायल रन हुआ. कुल तीन ट्रायल होंगे और अगर सफलता मिली तो स्पेन की ये ट्रेन भारतीय रेल का हिस्सा बन जाएगी.

टेल्गो 280 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है टेल्गो 280 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है
अमित कुमार दुबे/सिद्धार्थ तिवारी
  • बरेली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

भारतीय रेल की सूरत बदल रही है. स्पेन से आई टैल्गो ट्रेन का आज बरेली से मुरादाबाद के बीच ट्रायल रन हुआ. कुल तीन ट्रायल होंगे और अगर सफलता मिली तो स्पेन की ये ट्रेन भारतीय रेल का हिस्सा बन जाएगी.

बरेली से मुरादाबाद के बीच ट्रायल
स्पेन से आई सेमी स्पीड टैल्गो ट्रेन ट्रायल के लिए तैयार है. पहला ट्रायल रविवार को बरेली से मुरादाबाद की पटरियों पर शुरू हो गया है. और अगर टेल्गो ने वनगो में रफ्तार पकड़ ली तो समझिए कि देश की बहुरंगी रेल की रफ्तार में टेल्गो का भी खूबसूरत सफर जुड़ जाएगा.

Advertisement

कई मायने में टैल्गो बेहतरीन ट्रेन
टैल्गो रफ्तार में भी देश की तमाम ट्रेनों को मात देगी तो सेफ्टी के लिहाज से भी इस ट्रेन में अनेक खासियतें भरी पड़ी हैं. बरेली के रेलवे वर्कशॉप में स्पेन से आई टीम ने 10 दिनों की मशक्कत के बाद इसे तैयार किया है. बताया जा रहा है कि अपनी फुल स्पीड में टेल्गो ट्रेन 280 किलोमीटर की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकती है. लेकिन सवाल है कि इतनी रफ्तार को संभाल पाने में मौजूदा पटरियां कामयाब हो सकेंगी.

एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़
टैल्गो ट्रेन को देश की पटरियों के लिए सबसे आधुनिक और नई ट्रेन मानी जा रही है. हालांकि स्पेन की पटरियों पर इसे दौड़ते हुए तीस साल बीत चुके हैं. इसकी पहली झलक पाने के लिए बरेली में भीड़ भी खूब उमड़ी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement