Advertisement

झारखंड में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मतदान, 66 के पार पहुंचा वोट फीसद

शनिवार को प्रदेश के पांचवें और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में 71.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Jharkhand polls Jharkhand polls
aajtak.in
  • रांची,
  • 20 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

शनिवार को प्रदेश के पांचवें और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में 71.25 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. देखें झारखंड का एग्जिट पोल

मुख्य चुनाव अधिकारी पीके जाजोरिया ने सभी पांच चरणों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों और मतदान कर्मियों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है जो झारखंड के लिए गर्व का विषय है. ठंड में सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के दौरान लोगों को मतदान केन्द्रों पर कतारबद्ध देखा गया और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित होने के कारण सभी 16 सीटों पर सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई थी और अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी 16 विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त हो गया.

Advertisement

दुमका के उपायुक्त हर्ष मंगला ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. यहां कल झामुमो और भाजपा ने एक दूसरे पर अपने संबंधित क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया था.

बीते गुरुवार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत के खिलाफ इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 16 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 208 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. नाला विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, वहीं लिट्टीपाड़ा क्षेत्र से सबसे कम 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement