Advertisement

ट्रंप ने की खिंचाई, हिलेरी ने कहा- डिलीट करो अपना ट्विटर अकाउंट

हिलेरी के एक सहयोगी की माने तो असल में यह ट्वीट एक युवा स्टाफकर्मी ने लिखा था. डोनाल्ड ने पहले ट्वीट किया कि किस तरह ओबामा ने धूर्त हिलेरी को सपोर्ट किया है.

प्रियंका झा
  • वॉशिंगटन,
  • 10 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने को कहा है. डोनाल्ड ने एक ट्वीट के जरिए ओबामा के हिलेरी को समर्थन देने का मजाक बनाया था. इसके जवाब में ट्रंप और हिलेरी के बीच ट्विटर वार छिड़ गया.

हिलेरी के एक सहयोगी की माने तो असल में यह ट्वीट एक युवा स्टाफकर्मी ने लिखा था. डोनाल्ड ने पहले ट्वीट किया कि किस तरह ओबामा ने धूर्त हिलेरी को सपोर्ट किया है. हिलेरी के सोशल मीडिया मैनेजर एलेक्स वाल के मुताबिक यह ट्वीट 90 मिनट में 1 लाख 45 हजार बार रीट्वीट किया गया. यह राष्ट्रपति कैंपेन का सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया. हालांकि इस ट्वीट को लेकर कई लोग हिलेरी के साथ रहे लेकिन कुछ लोगों ने हिलेरी की खिंचाईं भी की.

Advertisement

निजी ईमेल के इस्तेमाल पर हिलेरी की खिंचाईं
कई लोगों ने हिलेरी की इसलिए निंदा की क्योंकि उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री रहते हुए निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया था. ट्रंप समेत रिपब्लिकन नेताओं ने इस मामले पर हिलेरी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाला और उन पर उन अहम ईमेल डिलीट करने का आरोप लगाया जिनके बारे में वह यह नहीं चाहती है कि अमेरिकी उन्हें जानें.

रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रींसे प्रीबस ने ट्विटर पर कहा, हिलेरी क्लिंटन, अगर किसी को पता है कि 'डिलीट की' को कैसे इस्तेमाल करना है तो वह आप ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement