Advertisement

हिलेरी ने दी ट्रंप को बधाई, कहा- अमेरिका उन्हें खुले मन से स्वीकारता है

हिलेरी ने कहा कि यह हार दुखद है. चुनाव हारने पर हिलेरी ने समर्थकों से माफी मांगी. मुझे इस तरह के परिणाम की आशा नहीं थी.

हिलेरी क्लिंटन हिलेरी क्लिंटन
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन ने हार के बाद अपने सर्मथकों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, अमेरिका उन्हें खुले मन से स्वीकार करता है और नेतृत्व का मौका देता है. चुनाव ने दिखाया कि हमने जितना सोचा था, अमेरिका उससे ज्यादा गहराई से विभाजित है.

हिलेरी ने कहा कि यह हार दुखद है. चुनाव हारने पर हिलेरी ने समर्थकों से माफी मांगी. मुझे इस तरह के परिणाम की आशा नहीं थी. हिलेरी ने चंदा देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया किया. उन्होंने उनका समर्थन करने के लिए बराक ओबामा और मिशेल ओबामा का शुक्रिया अदा किया. हिलेरी ने उनका समर्थन करने वाली महिलाओं से कहा कि मुझे इतना ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ जितना आपका चैंपियन बनकर.

Advertisement

वहीं बराक ओबामा ने कहा कि मुझे हिलेरी क्लिंटन पर गर्व है. भरोसा है कि वह अमेरिका के लोगों के लिए अच्छे काम करती रहेंगी. ओबामा ने कहा कि ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी. उन्हें गुरुवार को व्हाइट हाउस बुलाया है. ट्रंप और मेरे बीच काफी मतभेद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement