Advertisement

पश्चिम एशिया में विनाश के लिए माफी मांगें हिलेरी: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से कहा है कि उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पश्चिम एशिया में जो विनाश किया है, वह उसके लिए माफी मांगें.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से कहा है कि उन्होंने अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान पश्चिम एशिया में जो विनाश किया है, वह उसके लिए माफी मांगें.

'हिलेरी के गलत फैसलों से हावी हुआ ISIS'
ट्रंप ने मिशिगन में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया, 'देश के विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी के कार्यकाल को अमेरिका के इतिहास में सबसे विनाशकारी समझा जा सकता है लेकिन उन्हें इस बात का कतई पछतावा नहीं है.' उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्री के तौर पर उनके गलत फैसलों ने आईएसआईएस को दुनिया पर हावी कर दिया लेकिन उनके कारण जो मौतें एवं विनाश हुआ है, क्या उन्होंने कभी उसके लिए माफी मांगी? नहीं.'

Advertisement

'थकने की कगार पर था आईएसआईएस'
ट्रंप ने कहा, 'उनके विदेश मंत्री बनने से पहले की और बाद की दुनिया को देखो. हिलेरी के विदेश मंत्री बनने से पहले इराक में हिंसा में कमी देखी जा रही थी. लीबिया भी कुछ हद तक स्थिर था. सीरिया में हालात नियंत्रण में थे. जिस आईएसआईएस समूह को हम आज जानते हैं, वह थकने के कगार पर था. इराक प्रतिबंधों के कारण दबा हुआ था.'

'हिलेरी की विरासत मौत, विनाश और आतंकवाद'
ट्रंप ने कहा, 'अब, हमारे पास जो है, आप उस पर नजर डालें. हिलेरी के (विदेश मंत्री बनने के) बाद स्थिति यह है कि इराक में पूर्ण अराजकता है. सीरिया में विनाशकारी गृह युद्ध चल रहा है. उस पर अमेरिका एवं यूरोप को शरणार्थी संकट डरा रहा है, जहां हम हजारों लोगों को शरण दे रहे हैं. आईएसआईएस पूरी दुनिया पर हावी हो रहा है.' उन्होंने कहा, 'हिलेरी की विरासत मौत, विनाश एवं आतंकवाद है. अमेरिका बेहतर विरासत का हकदार है. आप इससे कहीं अधिक बेहतर भविष्य के हकदार हैं. मैं इस बदलाव का वाहक हूं.'

Advertisement

'कभी नहीं मांगी माफी'
ट्रंप ने कहा, 'हिलेरी क्लिंटन ने जो नुकसान किया है, वह उसके प्रति उदासीन है, उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी. उन्होंने आईएसआईएस को हावी बनाने के लिए कोई माफी नहीं मांगी. उन्होंने खुली सीमाओं के लिए कोई माफी नहीं मांगी. उन्होंने अपने ई-मेलों और बेनगाजी के बारे में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मांगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement