Advertisement

गोडसे की मूर्ति देशभर में लगाएगी हिन्दू महासभा

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा देशभर में नाथूराम गोडसे की मू्र्ति लगाएगी. महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक ने कहा है कि वो एक-दो दिन में केंद्र से चिट्ठी लिखकर मूर्तियों के लिए जगह देने की मांग करेंगे.

नाथूराम गोडसे (फाइल फोटो) नाथूराम गोडसे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा देशभर में नाथूराम गोडसे की मू्र्ति लगाएगी. महासभा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कौशिक ने कहा है कि वो एक-दो दिन में केंद्र से चिट्ठी लिखकर मूर्तियों के लिए जगह देने की मांग करेंगे.

कौशिक ने कहा, 'हिन्दुओं को मारने वाले औरंगजेब के नाम पर भारत में सड़कें बनाई गई हैं. तो फिर हम गोडसे की मूर्तियां क्यों नहीं लगा सकते?' उन्होंने कहा, 'अगर केंद्र हमारी मांग नहीं मानता है तो हम राज्यों में मौजूद हिन्दू महासभा के कैम्पस में मूर्ति लगाएंगे. देशभर में संगठन के 17-18 भवन हैं.'

Advertisement

'गांधी नहीं, गोडसे थे सच्चे देशभक्त'
नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कौशिक ने कहा, 'दूसरों के लिए गोडसे हत्यारे होंगे. लेकिन पार्टी और उनके लिए वो एक शहीद थे.' उन्होंने कहा, 'गांधी ने आजादी की लड़ाई में छोटा सा योगदान दिया था. लेकिन देशभक्त गोडसे ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी.'

साक्षी महाराज के चलते लगेगी गोडसे की मूर्ति
चंद्रप्रकाश कौशिक ने कहा कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की गोडसे पर दिए बयान से पलट जाने पर उन्हें दुख हुआ. इसलिए उन्होंने गोडसे पर देश का विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए मूर्ति लगाने का फैसला किया.

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि 'नाथूराम गोडसे महात्मा गांधी से भी ज्यादा बड़े देशभक्त थे.' बाद में बयान पर बढ़ते बवाल को देखते हुए उन्होंने संसद में अपना बयान पलटते हुए कहा, 'मैं गोडसे को देशभक्त नहीं मानता. मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement