Advertisement

द कपिल शर्मा शो में मना होली का जश्न,कृष्णा-अर्चना का देखने को मिला अनोखा अंदाज

द कपिल शर्मा शो में भी होली का रंग चढ़ना शुरू हो गया है. होली के लिए शो में खास तैयारी की जा रही है. इस समय कृष्णा-अर्चना का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

कृष्णा-अर्चना कृष्णा-अर्चना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

होली की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. द कपिल शर्मा शो ने भी होली के त्योहार को दर्शकों लिए यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. होली के खास एपिसोड में काजोल बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाली हैं. वो शो पर अपनी फिल्म देवी के प्रमोशन के लिए आई हैं. एपिसोड को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.

Advertisement

अर्चना-पूरण का वायरल डांस वीडियो

अब द कपिल शर्मा शो के सेट से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक अर्चना पूरण सिंह के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों अमिताभ बच्चन के हिट होली नबंर रंग बरसे पर थिरक रहे हैं. सबसे बढ़िया बात तो ये है कि कृष्णा ने खुद को अमिताभ बच्चन के अवतार में ढाल लिया है. वो उन्ही के अंदाज में गाना गा रहे हैं और डांस भी कर रहे हैं. अर्चना पूरण सिंह भी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को अर्चना पूरण सिंह ने ही शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा है-और मेरा रंगीन सिलसिला, होली है. आज अपनी सभी नेगेटिविटी को दूर भगाएं और खुश रहे. सभी को होली की शुभकामनाएं'.

Advertisement

क्यों पीले रंग की इस विंटेज कार से खास है अमिताभ बच्चन का नाता? बताई वजह

विंटेज कार के साथ अमिताभ बच्चन की तस्वीर वायरल, लिखा खास कैप्शन

लोगों को पसंद आ रहा कपिल का शो

वैसे बता दें, द कपिल शर्मा शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. शो में कपिल और कृष्णा की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसा रही है. शो में चंदन और शुमोना चक्रवर्ती के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement