Advertisement

RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले गृह मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नागपुर के संघ मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजनीति की स्थिति को लेकर चर्चा की. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इसी महीने सत्ता में एक वर्ष पूरे कर रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नागपुर के संघ मुख्यालय में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजनीति की स्थिति को लेकर चर्चा की. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इसी महीने सत्ता में एक वर्ष पूरे कर रही है. भागवत के साथ दो घंटे बंद कमरे में चली बैठक में क्या बात हुई, इस बारे में सिंह ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि बातचीत में भूमि विधेयक सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

Advertisement

गृह मंत्री के हाल ही के बयान के संबंध में इस बैठक का काफी महत्व है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विधेयक लाने की सरकार की कोई योजना नहीं है क्योंकि राज्यसभा में भाजपा बहुमत में नहीं है और इस मुद्दे पर सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी.

संघ प्रमुख के साथ बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई, इस सवाल पर राजनाथ सिंह ने केवल इतना कहा कि हमारे नजदीकी संबंध बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बनने के बाद यह उनका नागपुर का पहला दौरा है और चूंकि वह स्वयंसेवक हैं इसलिए वह आरएसएस नेताओं से मुलाकात करते रहेंगे.

राम मंदिर के मुद्दे पर उनके बयान को लेकर संतों के एक धड़े की ओर से आलोचना किए जाने के बारे में भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement