Advertisement

सार्क सम्मेलन के लिए कल इस्लामाबाद जाएंगे राजनाथ सिंह, भारत-PAK में नहीं होगी द्विपक्षीय बातचीत

गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को पाकिस्तान रवाना होंगे. वे गुरुवार को सार्क गृह मंत्र‍ियों की बैठक में भी शामिल होंगे. गृह मंत्रालयों के सूत्रों ने बताया है कि राजनाथ सिंह के दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को पाकिस्तान रवाना होंगे. वे गुरुवार को सार्क गृह मंत्र‍ियों की बैठक में भी शामिल होंगे. गृह मंत्रालयों के सूत्रों ने बताया है कि राजनाथ सिंह के दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी.

सूत्रों ने बताया कि पठानकोट हमले को लेकर भारत पाकिस्तान से कोई अलग से बातचीत नहीं करेगा और न ही पड़ोसी देश को कोई डोजियर सौंपा जाएगा. सार्क सम्मेलन में सभी सदस्य देश आतंकवाद, ड्रग्स और वीजा मामलों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

गुरुवार को राजनाथ सिंह सार्क गृह मंत्र‍ियों की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान भारत-पाकिस्तान के गृह मंत्र‍ियों का अामना-सामना होगा, लेकिन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय मुलाकात नहीं होगी. गृह सचिव राजीव महर्ष‍ि भी गृह सचिवों की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. वे मंगलवार शाम को प‍ाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement