Advertisement

'सुलगते कश्मीर' के बीच सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने PAK जाएंगे राजनाथ, अब होगी आमने-सामने बात

गृह मंत्री का पाकिस्तान दौरा इस लिहाज से भी अहम है कि कश्मीर में जारी हिंसा और गतिरोध को लेकर दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सार्क (SAARC) के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. उनकी यह यात्रा 3 और 4 अगस्त के बीच होगी. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री इस सम्मेलन में सीमा पार से बढ़ते आतंक का मुद्दा भी उठाएंगे.

गृह मंत्री का पाकिस्तान दौरा इस लिहाज से भी अहम है कि कश्मीर में जारी हिंसा और गतिरोध को लेकर दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने हैं. कश्मीर में हाल ही में भड़की हिंसा के पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया है.

Advertisement

नवंबर 2015 में ढाका में हुई सार्क की बैठक में सभी देशों के प्रमुखों ने इस बात पर सहमति जताई थी कि उनके गृह मंत्री हर साल आपसी सहयोग बढ़ाने और संबंधों को सुधारने की दिशा में प्रयास के लिए मुलाकात करेंगे. इसके पहले गृह सचिव स्तर की वार्ता भी होगी. इसके बाद सार्क की गृह मंत्री स्तर की पहली बैठक 11 मई 2006 को ढाका में हुई थी और 2007 में यह बैठक दिल्ली में हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement