Advertisement

आप यकीन नहीं करेंगे कि गंभीर हालत में हनी सिंह के दोस्त ने उनके लिए क्या किया

'बाइपोलर डिसऑर्डर' बीमारी का सामना करने वाले रैप स्टार यो यो हनी सिंह की जिंदगी के इस मुश्किल दौर में जानें कैसे उनके बेस्ट फ्रेंड ने उन्हें संभाला.

पूजा बजाज
  • ,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

कुछ दिन पहले ही यो यो हनी सिंह ने अपनी गंभीर बीमारी के बारे खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह 'बाइपोलर डिसऑर्डर' नाम की बीमारी से ग्रस्त थे. यह बीमारी दिमाग से जुड़ी हुई ऐसा मेंटल डिसऑर्डर है जो डिप्रेशन और मूड में कई तरह के बदलाव के कारण होता है.

इसी बीमारी की वजह से हनी सिंह ने लंबे अरसे से अपने करियर से ब्रेक ले लिया था. अब जब हनी सिंह इस बीमारी से बाहर आ गए हैं तो उन्होंने अपने जिंदगी के मुश्‍किल दौर के बारे में बताया कि जिंदगी की इस मुश्‍किल घड़ी में मेरे बचपन के दोस्त बॉबी सूरी ने एक ढाल की तर‍ह उनको संभाला. जैसे ही बॉबी सूरी को हनी सिंह की इस बीमारी के बारे में पता चला वह ऑस्ट्रेलिया में अपना अच्छे खासे बिजनेस को छोड़कर अपने दोस्त की मदद के लिए इंडिया आ गए. बॉबी ऑस्ट्रेलिया के जाने माने बिजनेस मैन हैं.

Advertisement

बॉबी सिंह ने करीब 18 महीने तक ना सिर्फ हनी सिंह की बल्कि उनके परिवार की भी देखभाल की. बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त पेशंट ज्यादा लोगों को सामना करने में असमर्थ हो जाते हैं तो इस तरह से इस बीमारी से लड़ना जितना मुश्किल हनी सिंह के लिए था उतना ही उनके दोस्त बॉबी सूरी के लिए भी था. जब हनी सिंह इस बीमारी से बाहर भी आ गए तब भी बॉबी हमेशा उनके आस पास रहे, एक सलाहकार के तौर पर ही वह हर पल हनी सिंह के साथ खड़े रहे. बॉबी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'एक इंसान को जिस तरह का बेस्ट फ्रेंड चाहिए हनी सिंह मेरे लिए बिलकुल वैसे ही हैं, इसी वजह से मुझे यह लगा कि जब मेरा दोस्त अपने स्टारडम के दौर में इस तर‍ह की मुश्किल दौर का सामना कर रहा है तो मुझे उसके पास होना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement