Advertisement

PAK के खिलाफ भारत की अगुवाई करने को तैयार सानिया मिर्जा

लगातार तीसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीतकर वर्ल्ड डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के बाद स्वदेश लौटी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उम्मीद जताई कि उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी.

सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

लगातार तीसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीतकर वर्ल्ड डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के बाद स्वदेश लौटी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने उम्मीद जताई कि उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी.

सानिया ने कहा, ‘यह अद्भुत अहसास है. नंबर वन बनकर स्वदेश लौटना बहुत अच्छा लग रहा है. काफी मेहनत और कुर्बानियों से यहां तक का सफर तय किया है.’ पिछले दिनों बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी नंबर वन रैंकिंग तक पहुंची थी. सानिया ने उम्मीद जताई कि इससे युवा लड़कियों और महिलाओं को खेलों में करियर बनाने की प्रेरणा मिलेगी.

Advertisement

उसने कहा, ‘मैं और साइना यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उम्मीद है कि लोग इससे खेल को करियर बनाएंगे.’ सानिया यहां हो रहे फेड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से खेलना है.

इनपुट भाषा से

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement