Advertisement

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में होटल स्टाफ से पूछताछ

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठाने की दिशा में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लीला पैलेस होटल के स्टाफ से पूछताछ की. इसी होटल में सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

सुनंदा पुष्कर सुनंदा पुष्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठाने की दिशा में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लीला पैलेस होटल के स्टाफ से पूछताछ की. इसी होटल में सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब खुलेगा सुनंदा पुष्कर की मौत का राज...

सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में होटल स्टाफ से करीब एक घंटे तक पूछताछ हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो स्टाफ को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा. हालांकि स्टाफ से क्या सवाल किए गए इसका खुलासा नहीं हो सका है. सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि डीसीपी (दक्षिण) प्रेम नाथ ने पूछताछ करने वाले अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

Advertisement

इस बैठक में पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें सुनंदा पुष्कर को 16 जनवरी को आखिरी बार देखा गया था. इसके बाद वो अपने रूम नंबर 345 से बाहर नहीं निकलीं. सूत्र ने बताया कि पुलिस ने होटल स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया, और खासकर उन लोगों को जिन्होंने सुनंदा को आखिरी 24 घंटे में देखा था.

इससे पहले शनिवार को बीजेपी के सीनियर लीडर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि सुनंदा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में वे जनहित याचिका दाखिल कर सकते हैं. वे कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच कराने की मांग करेंगे.

एक सवाल के जवाब में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था, ‘मैं कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े मामले में विस्तृत जांच की मांग कर सकता हूं.’ स्वामी ने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान कई दफा उन्होंने कोर्ट के दखल की मांग की थी, पर एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद कभी कोर्ट का रुख नहीं किया.

Advertisement

स्वामी ने कहा था, ‘सुनंदा पुष्कर के पति भले ही दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हों, पर मैं सुनंदा की मौत के मामले में एक जनहित याचिका दाखिल कर सकता हूं.’ स्वामी लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि सुनंदा की मौत के मामले में विशेष जांच कराई जाए. उन्होंने इस मामले में साजिश की आशंका जताई थी.

पिछले महीने एम्स के डॉक्टरों की एक टीम ने पुलिस को सौंपी गई एक ताजा रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई. गौरतलब है कि सुनंदा को बीती 17 जनवरी को लीला पैलेस होटल में मृत पाया गया था. मृत्यु से पहले सुनंदा और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच ट्विटर पर बहस हुई थी. यह बहस शशि थरूर के साथ मेहर के कथित ‘अफेयर’ को लेकर हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement