Advertisement

जानें कितनी सैलरी लेती हैं SBI की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य

दुनिया के 50 बड़े बैंको में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने प्रमुख अधिकारियों को जो सैलरी देता है वह प्राईवेट बैंको जैसे ICICI और HDFC बैंको के शीर्ष अधिकारियों की सैलरी से काफी कम है

अरुंधती बट्टाचार्या अरुंधती बट्टाचार्या
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

दुनिया के 50 बड़े बैंकों में शामिल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने प्रमुख अधिकारियों को जो सैलरी देता है वह प्राईवेट बैंको जैसे ICICI और HDFC बैंको के शीर्ष अधिकारियों की सैलरी से काफी कम है पिछले साल अगस्त में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कम वेतन के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि यह सरकारी बैंकों के शीर्ष को आर्कषित करने के हिसाब से बेहद कम है खासकर लैटरल एंट्री (जिसका सिलेक्शन सीधे तौर पर हो) के हिसाब से.

Advertisement

सभी बैंको के सालाना रिपोर्ट के हिसाब से SBI चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य की टुक होम सैलरी 28.96 लाख रुपए थी, जो कि निजी बैंकों के प्रमुखों की सैलरी से काफी कम है. अगर हम ICICI बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष में उनकी सैलरी 2.66 करोड़ थी, साथ ही उन्हें 2.20 करोड़ का परफॉर्मेंस बोनस भी मिला था, इसके आलावा उन्हें 2.43 रुपए भत्ते एवं अन्य लाभ प्राप्त किए थे.

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी की सैलरी 10 करोड़ रुपए थी और इसके साथ ही पिछले साल उन्हें 57 करोड़ के स्टॉक ऑप्शन भी दिए जाते थे. वही अगर एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ शिखा शर्मा की बेसिक सैलरी 2.7 करोड़ है और 1.35 करोड़ की वेरिएबल पे भी मिलता है, इसके साथ ही उनके अन्य अलांउस जैसे 90 लाख का एचआरए भी दिया है.

Advertisement

मुंबई के एक बैंकिग कॉन्फ्रेंस में राजन ने कहा था कि सरकारी बैंक अपने निचले पद के अधिकारियों को ज्यादा और शीर्ष अधिकारियों को कम वेतन देते है और इसके साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा था कि उन्हें खुद कम वेतन मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement