Advertisement

रिश्ते को मजबूत बनाना है तो सेक्स नहीं रोमांस करें...

प्यार, रोमांस और सेक्स के मामले में बात करने में अक्सर लोग हिचकिचाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोमांस में सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत होती है.

रोमांस और सेक्स के बारे में लोग खुलकर बात नहीं करते. रोमांस और सेक्स के बारे में लोग खुलकर बात नहीं करते.
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

प्यार के रिश्ते में रोमांस की कितनी जरूरत होती है, सच मानिए यह आपको कोई भी नहीं बता सकता है. ये सिर्फ और सिर्फ आपके और आपके पार्टनर पर निर्भर करता है. कुछ लोगों का मानना है कि जोश और पैशन रिश्ते को मजबूत बनाते हैं तो कुछ लोग आत्मीयता को प्राथमिकता देते हैं.

हाल में हुई एक स्टडी ने इसी बात को जानने की कोशिश की प्यार के रिश्ते में क्वालिटी टाइम बिताना जरूरी होता है या फिर जल्दी-जल्दी मिलते रहना. इसी के अनुसार के नतीजा निकला जिसमें ये बात सामने आई कि कपल्स को कितने समय के बाद मिलना चाहिए ताकि वह अंतरंग संबंधों को समय दे पाएं.

Advertisement

इस स्टडी में 78 जोड़ों पर रिसर्च की गई जिसमें से ज्यादातर ने क्वालिटी टाइम बिताने को जल्दी-जल्दी मिलने से बेहतर बताया. क्वालिटी और आत्म संतुष्टि कई चीजों के साथ आती है जैसे, मूड, ताकत, उस दिन का समय, हेल्थ और पार्टनर का पैशन. इन सब चीजों के बिना आप अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता सकते फिर आप चाहे कितना ही प्यार के पलों में खोने की कोशिश करें.

अगर आप अपने पार्टनर से मिलने की दो मुलाकातों के बीच में एक गैप ले लें तो आपका साथी आपको ज्यादा मिस करेगा. वहीं अगर आप लगातार अपने साथी से मिलते हैं तो कई बार रिश्ता बोझिल सा होने लगता है. ज्यादा मिलने एक और नुकासान ये भी होता है कि आपका पार्टनर आपको ग्रांटेड लेने लगे और सेक्स में उनकी रूचि भी कम हो जाए. इसका ये मतलब भी नहीं है कि आप अपने पार्टनर को इग्नोर करना शुरू कर दें.

Advertisement

लेकिन रोमांस का मजा लेने के लिए आपको खुद को और अपने पार्टनर को एकदम फ्री रखना पड़ेगा. इसी के साथ इस स्टडी के अनुसार क्वालिटी टाइम बिताना और रोज मिलने दोनों को अगर बैलेंस में लेकर चला जाए तो रिश्ता और भी मजबूत बनता जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement