Advertisement

4 दिन में 3 लोगों की मौजूदगी में शूट हुआ सलमान खान का सॉन्ग, खुद किए सभी काम

इस गाने को सीमित संसाधनों के साथ बनाया गया है. गाने के शूट के वक्त लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया. ये गाना पूरी तरह से सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में शूट हुआ है. पनवेल के आसपास के खूबसूरत नजारों को भी कैप्चर किया गया है.

सलमान खान सलमान खान
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

सलमान खान का लेटेस्ट ट्रैक तेरा बिना रिलीज हो गया है. ये गाना लॉकडाउन में ही सलमान खान ने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में शूट किया. वीडियो में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई हैं. खास बात ये है कि म्यूजिक वीडियो को सलमान ने डायरेक्ट भी किया है.

लॉकडाउन के बीच ये गाना कैसे बना, कैसे शूट हुआ?

गाने की शूटिंग के वक्त सलमान खान और जैकलीन की मदद के लिए कोई हेल्पर नहीं था. अपने मेकअप, हेयर से लेकर सेट की अरेंजमेंट तक सब कुछ दोनों ने खुद किया. जैकलीन ने नैचुरल लुक रखा. सलमान ने कहा कि ये वीडियो पनवेल के फार्म हाउस में तीन लोगों की मौजूदगी में शूट हुआ है. जिसमें वे खुद, जैकलीन और DOP शामिल था. सलमान ने बताया कि ये गाना उन्होंने चार दिनों में शूट किया. बकौल सलमान, हम शाम 5.30 बजे से 6.30-7 बजे तक शूटिंग करते थे.

Advertisement

लॉकडाउन में सलमान का तोहफा, सॉन्ग तेरे बिना रिलीज, जैकलीन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

इस गाने को सीमित संसाधनों के साथ बनाया गया है. गाने के शूट के वक्त लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया गया. ये गाना पूरी तरह से सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में शूट हुआ है. पनवेल के आसपास के खूबसूरत नजारों को भी कैप्चर किया गया है. इस गाने के बारे में सलमान ने कहा- 7 हफ्ते पहले हम फार्म हाउस आए थे. हमें नहीं मालूम था कि हम यहां लॉकडाउन हो जाएंगे. इसलिए हम ऐसी चीजें करना चाहते थे जो हमें बिजी रखे. तब हमने गाना करने का फैसला किया. हमने पहले प्यार कोरोना रिलीज किया फिर तेरे बिना.

एक और शो ऑफएयर, 'ये उन दिनों की बात है' फेम एक्ट्रेस के कमबैक पर फिरा पानी

Advertisement

जैकलीन ने कहा- हम बड़े सेट पर बड़ी प्रोडक्शन कॉस्ट के साथ शूटिंग करते हैं. वहां कॉस्ट्यूम, मेकअप सब होता है. लेकिन अचानक हम तीन लोगों की टीम मिली. पहली बार मैं लाइट चैक कर रही थी, प्रॉप्स को मूव कर रही थी. ये शानदार अनुभव था. इससे मैंने सीखा जो आपके पास होता है उससे कैसे काम किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement