Advertisement

मोबाइल की बैट्री खत्म हो गई है और चार्जर नहीं है, तो अपनाएं ये 4 टिप्स

जब स्मार्टफोन की बैट्री लो हो जाए या फिर कम होने की वजह से फोन बंद हो जाए और आपके पास चार्जर भी न हो तो ये तरीके बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं बिना चार्जर के फोन चार्ज करने के तरीकों के बारे में...

बैट्री खत्म होने पर ऐसे करें मोबाइल चार्ज बैट्री खत्म होने पर ऐसे करें मोबाइल चार्ज
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

आज स्मार्टफोन का काम केवल किसी को कॉल या मैसेज करने तक ही सीमित नहीं है. इंटरनेट और कैमरे के अलावा भी इसके महत्व को इग्नोर नहीं किया जा सकता.

ऐसे में किसी जरूरी काम के वक्त मोबाइल की बैट्री खत्म हो जाना आपकी परेशानी बढ़ा देता है और अगर आपके पास चार्जर भी न हो तब तो हो गया काम. आइए हम आपको बताते हैं चार्जर न होने पर फोन को चार्ज के दूसरे ऑप्शन्स के बारे में...

Advertisement

सोलर चार्जर:
अगर आपके पास सोलर चार्जर है तो आपको जरूरत है सिर्फ सूरज की रोशनी की. इसकी मदद से आप सूरज की रोशनी से अपना फोन कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं.

हैंड क्रैंक चार्जर:
हैंड क्रैंक चार्जर आपके क्रैंक की एनर्जी को चार्ज में बदल देता है, जिससे आपका फोन चार्ज हो जाता है जिसका सीधा मतलब है कि अगर आप क्रैंक कर सकते हैं तो आपका फोन भी चार्ज हो सकता है.

कार चार्जर:
अगर आपके पास स्मार्टफोन का चार्जर न हो तो आप कार चार्जर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैट्री बैकअप:
बैट्री बैकअप का सबसे अच्छा ऑप्शन है पावर बैंक. बाजार में कई तरह के पावर बैंक उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल घर, दुकान या किसी यात्रा के दौरान कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement