Advertisement

आज से दुनिया के सबसे सस्ते फोन 'फ्रीडम 251' की डिलिवरी, लाइन में साढ़े 7 करोड़ लोग

सबसे सस्ते मोबाइल फोन फ्रीडम-251 की डिलिवरी शुक्रवार से होने का दावा किया जा रहा है. सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इस फोन को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल ने 8 जुलाई से ग्राहकों तक फोन को पहुंचाने का ऐलान किया है.

अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

दुनिया के सबसे सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम-251 की डिलिवरी शुक्रवार से शुरू होने का दावा किया जा रहा है. सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इस फोन को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल ने 8 जुलाई से ग्राहकों तक फोन को पहुंचाने का ऐलान किया है.

महज 251 रुपये में फोन बेचने का दावा
दरअसल 17 फरवरी 2016 को लॉन्च हुए दुनिया के सबसे सस्ते फोन फ्रीडम 251 ने खूब सुर्खियां बटोरी. क्योंकि कंपनी ने मात्र 251 रुपये में इस स्मार्टफोन को बेचने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने कस्टमर्स को ईद के मौके पर खुशखबरी दी है.

Advertisement

साढ़े 7 करोड़ लोग फोन लेने के लिए लाइन में
कंपनी के मुताबिक फोन खरीदने के लिए कुल साढ़े 7 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं. लेकिन अफसोस की बात यह है कि कंपनी ये फोन सभी लोगों को उपलब्ध नहीं करा पाएगी.

5 हजार लोगों को ही मिल पाएंगे ये फोन
फिलहाल 5 हजार लोगों को लक्की ड्रा के जरिए ये स्मार्टफोन दिए जाएंगे. कंपनी के CEO मोहित गोयल के मुताबिक फ्रीडम 251 फोन की 2 लाख यूनिट्स की प्रोडक्शन हरिद्वार प्लांट में शुरू हो चुकी हैं और धीरे-धीरे ग्राहकों तक इसे पहुंचाने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement