Advertisement

UGC NET ऐसे मिलेंगे पूरे अंक

यूजीसी नेट परीक्षा पार्ट-1 में अगर आपने टीचिंग एप्टीट्यूड सेक्‍शन में पूरे अंक प्राप्त कर लिए तो समझिए आधी जंग जीत ली. इससे आपके परीक्षा उत्तीर्ण करने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होंगे.

स्‍टूडेंट स्‍टूडेंट
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

यूजीसी नेट परीक्षा पार्ट 1 में टीचिंग एप्टीट्यूड से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. इसमें रिसर्च, शैक्षणिक तकनीक, मनोविज्ञान आदि से जुड़े सवाल आते हैं. अगर आपने इस सेक्‍शन में पूरे अंक प्राप्त कर लिए तो यूजीसी पार्ट-1 परीक्षा पास करना आसान हो जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित होंगे.
चूंकि इस पेपर का सिलेबस काफी लंबा है इसलिए टीचिंग एप्टीट्यूड के सिलेबस को इन 5 सेक्‍शंस में बांटकर पढ़ना चाहिए-

Advertisement

अध्यापन की प्रकृति व आवश्यकताएं
सबसे अधिक अध्यापन की प्रकृति से जुड़े सवाल होते हैं. इसलिए आपको अध्यापन की प्रकृति, उद्देश्य, आश्यकताओं आदि को समझना होगा. इसके लिए बीएड या एमएड की किताबें मददगार साबित हो सकती हैं.

छात्र मनोविज्ञान
हर छात्र दूसरे से अलग होता है. उसकी आवश्यकताएं व लर्निंग, सीखने की क्षमता भी भिन्न-भिन्न होती है. इसलिए अध्यापक को अपनी कक्षा में बच्चों के क्षमता पहचानने और उनकी लर्निंग पॉवर विकसित करने एवं उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें ट्रीट करना आना चाहिए. साथ ही अलग-अलग तरह के बच्चों को किस तरह की सुविधाएं दी जाएं, यह जानना भी आवश्यक है.

अध्यापन को प्रभावित करने वाले कारक
इस पेपर में ऐसे कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो अध्यापन को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. जैसे अध्यापन करते हुए अध्यापक को किस तरह का व्यवहार करना चाहिए या कोई छात्र बार-बार प्रश्न पूछ रहा है तो उसे कैसे डील करना चाहिए. इसमें आपको चाइल्ड साइकोलॉजी से संबंधित किताबें मदद करेंगी.

Advertisement

अध्यापन का तरीका
अध्यापन के कई तरीके होते हैं. परिस्थिति के अनुसार इनका चयन किया जाता है. इनकी जानकारी होना आवश्यक है. चार्ट, फ्लैश कार्ड, प्रोजेक्टर, प्रेजनटेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ह‌ासिल करें.

मूल्यांकन के तरीके
यूनिवर्सिटी या कॉलेज के अनुसार मूल्यांकन के तरीकों का चुनाव किया जाता है. उदाहरण के लिए किसी कॉलेज में मार्किंग सिस्टम होता है तो कहीं सीजीपीए सिस्टम. आपको मूल्यांकन के सभी तरीकों का ज्ञान होना चाहिए.

कहां से पढ़ें
इन्हें आप ऑनलाइन किताबों के माध्यम से पढ़ सकते हैं. कई वेबसाइट्स पर टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट दिए गए हैं. आप वहां जाकर प्रे‌क्टिस कर सकते हैं. बीएड अथवा एमएड की किताबें सहायक सिद्ध हो सकती हैं. बाजार से इससे संबंधित किताबें खरीद सकते हैं. बाजार में मिल रहे सैंपल पेपर से प्रैक्टिस कर सकते हैं.

इसका रखें ध्यान
चूंकि इस पेपर का सिलेबस काफी लंबा है इसलिए सेक्‍शन बांटकर पढ़ना आरंभ करें. पढ़ाई को लगातार जारी रखें, बीच में ब्रेक ना लें. मॉक टेस्ट देते रहें. करेंट अफेयर्स के सभी टॉपिक पढ़ते रहें. पिछले साल के प्रश्नपत्रों को लेकर प्रैक्टिस करना आरंभ करें. ऑनलाइन पेपर्स भी मददगार साबित हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement