Advertisement

गर्भावस्था में पीठ दर्द, इन उपायों से मिलेगी राहत

गर्भावस्था में पीठ दर्द से राहत पाने के लिए आप चाहें तो ये उपाय अपना सकती हैं. अगर फिर भी दर्द न जाए तो एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें क्योंकि ऐसी अवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

सही तरीके से सोना है जरूरी सही तरीके से सोना है जरूरी
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को तरह-तरह की परेशानियां हो जाती हैं. हॉर्मोनल बदलाव के साथ ही कई तरह के शारीरिक बदलाव भी होते हैं. इस दौरान ज्यादातर महिलाओं को पीठ दर्द की शिकायत भी हो जाती है. वैसे तो गर्भावस्था में पीठ दर्द होना एक सामान्य समस्या है लेकिन इसे नजरअंदाज करना कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है.

Advertisement

गर्भावस्था में पीठ दर्द से राहत पाने के लिए आप चाहें तो ये उपाय अपना सकती हैं. हालांकि कुछ दिनों तक तकलीफ रहने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें क्योंकि ऐसी अवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है:

1. गर्भावस्‍था के दौरान बेहद जरूरी है कि आप पूरी नींद लें और सोने के दौरान आपकी मुद्रा सही हो. गर्भावस्था के दौरान सोने, उठने-बैठने की एक विशेष अवस्था होती है. जिसके बारे में आपको कोई भी डॉक्टर बता देगा.

2. गर्भावस्था के दौरान गलती से भी तंग कपड़े न पहनें. तंग कपड़े पहनने का असर ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ता है. बहुत टाइट कपड़े पहनने से मांस-पेशियों में खिंचाव आ सकता है.

3. गर्भावस्था के दौरान गलती से भी भारी वजन न उठाएं. अगर जरूरी हो तो वजन उठाने के लिए किसी की मदद लें. वजन उठाने से बल पड़ता है जो पीठ दर्द की वजह बन सकता है.

Advertisement

4. गर्भावस्‍था के नियमित रूप से हल्के व्यायाम करने चाहिए. व्यायाम करते रहने से मांसपेशियां कड़ी नहीं होती हैं और उनमें लचीलापन बना रहता है. आमतौर पर मांस-पेशियों में अकड़ आ जाने से भी पीठ दर्द की शिकायत हो जाती है.

5. गर्भावस्था के दौरान हाई हील की चप्पलें पहनने से परहेज करें. हाई हील के जूते-चप्पल पहनने से मांस-पेशियों में खिंचाव आ जाता है, जिस कारण दर्द उभर आता है. इसके अलावा ये बेहद जरूरी है कि गर्भवती महिला के सोने का बिस्तर सही हो. ऊंचा-नीचा बिस्तर गर्भवती महिला के लिए पीठ दर्द का कारण बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement