Advertisement

मोबाइल का स्क्रीन लॉक करके ऐसे सुन सकते हैं आप YouTube

वीडियो देखने और गाने सुनने के लिए यूट्यूब बेहतरीन एप है. लेकिन स्मार्टफोन में जब यूट्यूब चलता है तब आप कोई और काम नहीं कर सकते, क्योंकि बैक बटन को दबाते ही एप बंद हो जाएगा. जानिए इससे बचने के तरीके-

YouTube एप को बैकग्राउंड में यूज करने के तरीके YouTube एप को बैकग्राउंड में यूज करने के तरीके
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

यूजर्स के लिए YouTube एप की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि इसे बैकग्राउंड में चलाने का फीचर नहीं दिया गया है. अगर इस पर गाना सुनना है तो मोबाइल में आप दूसरा काम नहीं कर सकते, जैसे ही कुछ और खोलेंगे या स्क्रीन लॉक होगा यूट्यूब भी बंद हो जाएगा.

लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको वो तरीके बताते हैं जिसे यूज करके आप बैकग्राउंड में YouTube चला सकते हैं. इसका सबसे आसान तरीका यह है कि इसके लिए YouTube Red की सब्सक्रिप्शन ले ली जाए, लेकिन फिलहाल यह भारत में शुरू नहीं हुआ है. दूसरे देशों में इसके तहत ऐड फ्री वीडियो दिखाए जाते हैं.

Advertisement

पॉप-अप वीडियो एप
एंड्रॉयड के इस App के जरिए यूट्यूब का पॉप अप बना कर छोटी स्क्रीन में सुना जा सकता है. ऐसे में इसे आप स्क्रीन के कॉर्नर में रखकर दूसरा काम भी कर सकते हैं. यूट्यूब के वीडियो चलते रहेंगे. इसे आप स्क्रीन पर मूव करा सकते हैं.
कैसे करें यूज
- इसके लिए प्ले स्टोर पर Awesome Pop-up Video सर्च करें और यहां से इसे डाउनलोड कर लें. अपने मोबाइल ब्राउजर का यूज करके यूट्यूब खोलें और जो वीडियो देखना/सुनना है उसे सर्च करें. इसके बाद ब्राउजर के सर्च बार में लॉन्ग प्रेस करके URL कॉपी कर लें.
- अब Awesome Pop-up Video एप ओपन करके इसके URL बॉक्स में लॉन्ग टैप करते हुए YouTube का URL पेस्ट कर दें. यहां आपको 'प्ले बटन' दिखेगा इसे प्रेस करें.
- आपकी स्क्रीन के सेंटर में एक छोटा पॉप दिखेगा जिसे आप स्क्रीन के किसी पार्ट में ड्रैग कर सकते हैं. इसे बंद करने के लिए 'X' आइकन का यूज करें.

मोजिला फायरफॉक्स एप
अपने मोबाइल में मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर डाउनलोड करें. एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर यह फ्री में उपलब्ध है.
कैसे करें यूज
- इस ब्राउजर एप को इंस्टॉल करके इसे ओपन करें. इस ब्राउजर के जरिए यूट्यूब खोलें.
- आपको जो वीडियो देखना है या यूट्यूब से गाने से सुनने हैं वो सर्च करें और प्ले करें. ध्यान रखें यहां आपको YouTube एप नहीं खोलना है.
- अब आप मोबाइल का स्क्रीन लॉक करेंगे फिर भी यूट्यूब पर गाने बजते रहेंगे. अगर आप मोबाइल में कुछ और काम कर रहें हैं तो कोई बात नहीं यूट्यूब पर आपके मनपसंद गाने चलते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement