Advertisement

रिसेप्शन में अर्पिता के साथ जमकर नाचे थे रितिक

सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में पूरा बॉलीवुड आया. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई शाही के दौरान बड़े-बड़े मेहमान मौजूद थे तो जो वहां नहीं थे उन्होंने मुंबई में हुए रिसेप्शन में हिस्सा लिया.

Hrithik roshan and Arpita Khan Hrithik roshan and Arpita Khan
aajtak.in
  • ,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में पूरा बॉलीवुड आया. हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई शादी के दौरान बड़े-बड़े मेहमान मौजूद थे. कुछ ऐसे भी सितारे थे जो शादी में नहीं भी पहुंचे पर मुंबई में हुए रिसेप्शन में हिस्सा लिया. सलमान के साथ सालों का झगड़ा भुलाकर खुद शाहरुख खान अर्पित की शादी में पहुंचे और जमकर डांस किया.

कटरीना कैफ, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे अर्पिता की शादी में खुशी से नाचे. इनकी तस्वीरें भी सभी ने देखीं, लेकिन एक सितारे का जिक्र कहीं छूट गया था- रितिक रोशन. अर्पिता के नए घर में हुई पार्टी

Advertisement

लेकिन अब इनकी भी तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इस तस्वीर में रितिक रोशन के साथ अर्पिता भी हैं, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement