Advertisement

छोटी बच्ची का डांस देख हैरान रह गए ऋत‍िक रोशन, ऐसे किया रिएक्ट

हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का जबरदस्त डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर सामने आया. वीड‍ियो में अपनी फैन का डांस देख ऋतिक भी हैरान रह गए. इसपर उन्होंने कुछ ऐसे रिएक्टर किया है.

ऋत‍िक रोशन ऋत‍िक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

बॉलीवुड स्टार ऋत‍िक रोशन फैंस संग अपने सरल और सहज व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. वे कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं. हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का जबरदस्त डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर सामने आया. वीड‍ियो में अपनी फैन का डांस देख ऋतिक भी हैरान रह गए. उन्होंने अपनी इस छोटी सी फैन की तारीफ की है.

Advertisement

इस वीड‍ियो में छोटी सी बच्ची ऋत‍िक रोशन की फिल्म वॉर के जय जय श‍िव शंकर गाने पर शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही है. इसे देख ऋत‍िक ने वीड‍ियो को ट्वीट किया और लिखा- 'क्या स्टार है'. उन्होंने फैन के नाम अपना यह प्यार भरा संदेश भेजा है. एक्टर के रिएक्शन पर उस बच्ची ने भी जवाब दिया. वहीं ऋतिक रोशन के रिएक्शन पर दूसरे यूजर्स ने भी कमेंट किया है. सभी ने बच्ची की तारीफ करने के साथ-साथ ऋत‍िक को भी बेस्ट डांसर बताया है.

बता दें इस बच्ची का नाम गीत कौर बग्गा है. ये बच्ची क्लास 2 में पढ़ती है. गीत के पिता का साइकिल का शोरूम है तो मां हाउस वाइफ हैं. यूट्यूब पर गीत अपने डांस वीड‍ियोज शेयर करती है. हाल ही में कोरियोग्राफर बॉस्को के साथ गीत का इंटरव्यू भी सोशल मीड‍िया पर आया था, जिसमें गीत ने कहा था कि वे बड़ी होकर डांसर बनना चाहती है.

Advertisement

लॉकडाउन में यूट्यूब चैनल चला रहीं जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस, ऐसे आया आइडिया

पुराने दिनों की याद में सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया वीड‍ियो, फिदा हुए सेलेब्स

फैंस के साथ पहले भी ऐसे पेश आ चुके हैं एक्टर

इससे पहले भी ऋत‍िक रोशन अपने फैन मोमेंट्स के लिए सुर्ख‍ियों में आ चुके हैं. उन्हें कई बार अपने फैंस के साथ फोटो ख‍िंचाते या हाथ मिलाते देखा गया है. पिछली बार एक्टर को फिल्म वॉर में देखा गया था. इसमें उनके लुक्स, एक्ट‍िंग और उनका डांस लोगों को काफी पसंद आया था. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने कमाल का काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement