Advertisement

लॉकडाउन में यूट्यूब चैनल चला रहीं जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस, ऐसे आया आइडिया

लॉकडाउन की शुरुआत से परिधि अपने होमटाउन इंदौर में ही हैं, जहां उनका ससुराल भी है और मायका भी. जैसा कि सभी कलाकार अपने आपको बिजी रखने के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं वहीं परिधि शर्मा ने भी इस समय में अपना यूट्यूब चैनल खोला है.

परिधि शर्मा परिधि शर्मा
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

सीरियल जोधा अकबर की जोधा कहें या फिर हो पटियाला बेब्स की बबिता, एक्ट्रेस परिधि शर्मा के टीवी पर कई रूप देखे गए हैं. अब इस कोरोना काल में भी परिधि शर्मा ने अपने हुनर से अपने फैंस का दिल जीता है. परिधि शर्मा एक अच्छी अदाकारा तो हैं हीं, लेकिन अब वो एक अच्छी राइटर, प्रोडूसर और डायरेक्टर भी बन गईं हैं.

Advertisement

लॉकडाउन की शुरुआत से परिधि अपने होमटाउन इंदौर में ही हैं, जहां उनका ससुराल भी है और मायका भी. जैसा कि सभी कलाकार अपने आपको बिजी रखने के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं वहीं परिधि शर्मा ने भी इस समय में अपना यूट्यूब चैनल खोला है. इसपर वो अपनी छोटी-छोटी कहानियां, म्यूजिक वीडियो के जरिए लेकर आती हैं और खुद ही उन्हें प्रोड्यूस करती हैं. 'दुआ' के बाद अब परिधि लेकर आ रही हैं अपना नया कांसेप्ट 'जी ले जरा जिन्दगी', जिसे उन्होंने खुद लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें उन्होंने एक गृहणी की जिन्दगी दिखाई है.

कैसे आया म्यूजिक वीडियो बनाने का आईडिया?

आजतक के साथ खास बातचीत में परिधि ने बताया कि उन्हें इस वीडियो का आइडिया कैसे आया. उन्होंने कहा, "अभी लॉकडाउन का समय चल रहा है. हम सबको अपने घरों में रहना है, सुरक्षित रहना है तो अंदर की जो एक्ट्रेस है, मेरा जो क्रिएटिव साइड है उसको बाहर लाने की कोशिश की है. कहानियां मेरे दिमाग में हमेशा से चलती रहती थीं, पर कभी समय नहीं मिला क्योंकि बच्चा छोटा था और फिर काम भी शुरू हो गया था. अब लगा कि सही मौका है जिन्दगी के कुछ पहलुओं पार नजर डालें और जो हमेशा से गृहणियां रही हैं उनपर कुछ लिखा जाए. क्योंकि लॉकडाउन ने हर किसी की जिंदगी बदल दी है. जो लोग ऑफिस में काम करते थे वो अब घर से कर रहे हैं. बच्चे घर से पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन जो हाउसवाइफ हैं उनकी जिन्दगी में कोई चेंज नहीं आया. वो जो पहले काम करती थी आज भी वही कर रही हैं इनफैक्ट पहले से ज्यादा काम कर रही हैं."

Advertisement

शूटिंग में आईं कई दिक्कतें

वीडियो बनाने में परिधि को कई दिक्कतें आती हैं क्योंकि उनके पास प्रॉपर इक्विपमेंट्स नहीं हैं. लाइट्स नहीं हैं, कैमरा नहीं है, बस एक छोटी सी टीम है. परिधि ने कहा, "मेरी टीम है जिसमें राम अग्निहोत्री जी हैं जिन्होंने गाना लिखा है, एक एडिटर हैं सचिन जो स्टोरी एडिट करते हैं, साथ ही एक दो लोग और हैं. शूटिंग तो घर के अंदर ही मैंने मोबाइल से की. मुझे कैमरा एंगल तो कहीं न कहीं समझ आ गया है लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आती है लाइटिंग में. मैं ज्यादातर सनलाइट में ही शूट करती हूं. जब घर के अंदर शूट करती हूं तो थैंकफुली मेरे ससुरजी का एक वर्कशॉप है, उनके पास कुछ स्ट्रीट लाइट्स रखीं थी, तो उनको रिपेयर करवाया है और अब उन्हें मैं अपने शूट पर यूज करती हूं. वीडियोज टेक्निकली तो ज्यादा पावरफुल नहीं हैं लेकिन इमोशनली जरूर पावरफुल हैं, जो लोगों को कनेक्ट करेगा."

गांधी-गोडसे की फोटो जोड़ने पर राम गोपाल वर्मा से नाराज सोशल मीड‍िया, सुनाई खरी-खरी

'जी ले जरा जिन्दगी' की खासियत

'जी ले जरा जिन्दगी' में परिधि ने हर गृहणी को मैसेज देने की कोशिश की है कि वो अपने लिए कुछ समय निकालें और वो काम करें जिससे उन्हें खुशी मिलती है. कहानी का सार बताते हुए परिधि ने कहा, "जी ले जरा जिन्दगी एक टाइटल है, जिसमें 5 अलग-अलग स्टोरीज हैं. अभी तो सिर्फ पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसमें एक हाउसवाइफ की कहानी है. सच बताऊं तो गाना लिखना भी एक टास्क है. क्योंकि यूट्यूब में कोई भी गाना नहीं लगा सकते, कॉपीराइट का प्रॉब्लम आ जाता है. तो हमको अपने ही गाने लिखकर प्रोडूस करने पड़ रहे हैं. अभी तो हम गाने लिख रहे हैं और आने वाली नई कहानी के लिए हम क्लासिकल सॉन्ग बना रहे हैं, जिसमें मैं क्लासिकल डांस भी करूंगी जो कहानी का ही हिस्सा होगा. तो चीजें बन रही हैं और जल्द ही सबको देखने को मिलेंगी."

Advertisement

लॉकडाउन ने लगाया परिधि की वेब सीरीज पर ब्रेक

लॉकडाउन से पहले परिधि शर्मा वेब सीरीज में नजर आने की तैयारी कर रह रही थीं. उन्होंने कहा, पटियाला बेब्स सीरियल के बाद मैंने कई सारे ऑडिशंस दिए. चीजें फाइनल भी हो गईं थी, लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया, चीजें बनी नहीं. सिचुएशन ही बदल गई पूरी कंट्री की. अगर ये नहीं होता तो शायद मेरी पहली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाती. लेकिन अभी सब रुका हुआ है. अब मुझे थोड़ा सा डर भी लग रहा है, तो अगले 6-7 महीने तक तो मैं इंदौर में ही रहने की सोच रही हूं. फिलहाल मैं यूट्यूब पर ही फोकस कर रही हूं. लेकिन हां डेफिनिटेली फ्यूचर में जब हम सब कोरोना से बाहर निकल जाएंगे तब जाकर मैं शूट दोबारा शुरू करूंगी.

कार्तिक आर्यन की मां-बहन ने उनका उड़ाया मजाक, हंसी नहीं रोक पाए वरुण धवन

टीवी सीरियल्स की दुनिया में परिधि भले ही कुछ महीनों बाद कदम रखेंगी लेकिन यूट्यूब के अपने चैनल में नई-नई कहानियों के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करती रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement