Advertisement

एक वीडियो में दिखे ऋतिक रोशन के कई अवतार, एक्टर ने शेयर किया फैन का वीडियो

वीडियो में ऋतिक रोशन का कहो ना प्यार है वाला लुक, उनका कोई मिल गया वाला लुक, क्रिश वाला लुक, जोधा अकबर वाला लुक और वॉर वाला लुक दिखाया गया है. शीट को जैसे जैसे आगे बढ़ाया जाता है ऋतिक के लुक बदलते जाते हैं.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

लॉकडाउन ने जहां सेलेब्स को उनके काम से दूर कर दिया है वहीं कहीं न कहीं वो सोशल मीडिया के जरिेए अपने फैन्स के करीब आ गए हैं. बॉलीवुड एक्टर्स घर बैठे सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं और फैन्स भी लाइव चैट या मैसेज के जरिए अपने पसंदीदा सेलेब्स से जुड़ पा रहे हैं. ऋतिक रोशन भी इसी क्रम में अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो उन्हें बहुत पसंद आया.

Advertisement

दरअसल, ये वीडियो ट्रेसिंग तकनीक के जरिए बनाया गया है. इस तस्वीर में कागज पर ऋतिक रोशन का चेहरा है और ऊपर एक ट्रांसपैरेंट पीवीसी शीट है जिस पर बहुत तरह के हेयर स्टाइल और लुक्स बने हुए हैं. इस तरह जब शीट को ऋतिक के चेहरे से होकर गुजारा जाता है तो वह अलग-अलग लुक्स और अलग-अलग अंदाज में नजर आते हैं. ऋतिक रोशन को खुद भी ये वीडियो काफी पसंद आया है इसलिए उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ऋतिक रोशन ने शुक्रिया अदा करते हुए कैप्शन में लिखा, "बहुत सफाई से इसे किया गया है मिस्टर आरके आदिल. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया." वीडियो में ऋतिक रोशन का कहो ना प्यार है वाला लुक, उनका कोई मिल गया वाला लुक, क्रिश वाला लुक, जोधा अकबर वाला लुक और वॉर वाला लुक दिखाया गया है. शीट को जैसे-जैसे आगे बढ़ाया जाता है ऋतिक के लुक बदलते जाते हैं.

Advertisement

वनवास में शुरू हुआ राम-सीता-लक्ष्मण के जीवन का एक नया अध्याय

गरीब मजदूरों के लिए 'देवता' बने सोनू सूद, फैन हुआ सोशल मीडिया

फैन ने शेयर किया था वीडियो

आरके आदिल नाम के ऋतिक के फैन ने इसे अपने टिक टॉक पर शेयर किया है जिसे ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि वीडियो को कुछ ही वक्त में एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म वॉर में काम करते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का बिजनेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement