Advertisement

HTC ने लॉन्च किया U11 EYEs, जानें कीमत और फीचर्स

HTC ने सोमवार को अपने लैटेस्ट स्मार्टफोन U11 EYEs को चीन और ताइवान में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये मिड रेंज स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 32,500 रुपये) रखी है.

HTC U11 EYEs HTC U11 EYEs
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

HTC ने सोमवार को अपने लैटेस्ट स्मार्टफोन U11 EYEs को चीन और ताइवान में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये मिड रेंज स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 32,500 रुपये) रखी है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 25 जनवरी को होगी. U11 EYEs की सबसे खास बात ये है कि इसमें अब तक किसी भी HTC स्मार्टफोन की तुलना में 3930mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Advertisement

डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाले HTC U11 EYEs में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 18:9 रेशियो के साथ 6.0-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) Super LCD3 डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ 64-बीट ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है.  

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल-टोन डुअल-LED फ्लैश, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF), OIS और f/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इसमें 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में एक्टिव नॉयस रिडक्सन के साथ HTC USonic ऑडियो टेक्नोलॉजी भी दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से HTC U11 EYEs में  4G, GPS, GLONASS, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, USB Type-C पोर्ट और NFC मौजूद है. इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 के साथ 3930mAh की बैटरी दी गई है. इसका वजन 185 ग्राम है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement