Advertisement

HTET 2017 : परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से कर सकते है रजिस्ट्रेशन

हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HBSE) ने टीचर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. जानें किस दिन होगी परीक्षा..

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HBSE) ने टीचर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बोर्ड की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार HTET की परीक्षा 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी.

Advertisement

WBBPE ने TET के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा. उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी अपलोड कर आवेदन कर दें.

बता दें कि टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) परीक्षा हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित की जाती है. ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती हैं जो विभिन्न सरकारी कॉलेजों में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के रूप में काम करना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवबंर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement