Advertisement

9 मार्च को लॉन्च हो सकता है Huwei का फ्लैगशिप P9

Huawei ने पिछले साल पहला Nexus स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. अब कंपनी अपना फ्लैगशिप P9 लॉन्च करने की तैयारी में है. क्या Nexus 6P की तरह इसे भी लोग पसंद करेंगे...

P9 की लीक फोटो P9 की लीक फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

9 मार्च को चीन की दिग्गज कंपनी Huawei बर्लिन में एक इवेंट आयोजित करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप P9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के 4 मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे और इनमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन होंगे.

खबरों के मुताबिक, इन स्मार्टफोन में क्वाड एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा. P9 के चौथे वैरिएंट में बड़ी स्क्रीन, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज होगी. इसकी खासियत इसकी ड्यूल सेंसर कॉन्फिगरेशन के साथ ड्यूल लेंस सेटअप होगा जिसे फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन माना जाता है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की कथित फोटो भी लीक हुई हैं जिनमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिख रहा है. ट्विटर यूजर इवन ब्लैस के मुताबिक, इसका डिजाइन पहले वैरिएंट से काफी मिलता जुलता है. इसके बैक के अपर कॉर्न में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिख रहे हैं.

यह फोन बेहतरीन हो सकता है, क्योंकि Huwei के नए Nexus 6P स्मार्टफोन को दुनिया के टॉप स्मार्टफोन में शुमार किया जा रहा है. इस फोन का बैक पैनल देखने में Nexus 6P से मिलता-जुलता लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement