Advertisement

हम आपके हैं कौन के सीक्वल में इन एक्टर्स को देखना चाहती हैं रेणुका शहाणे

हम आपके हैं कौन के 23 साल हो चुके हैं. फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में रेणुका शहाणे ने लाडली बेटी और संस्कारी बहू का किरदार निभाया था. फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित प्रेम और निशा के किरदार में थे. रेणुका, प्रेम और निशा के किरदार में वरुण धवन और आलिया भट्ट को देखना चाहती हैं.

रेणुका शहाणे रेणुका शहाणे
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

'हम आपके हैं कौन' के 23 साल हो चुके हैं. फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में रेणुका शहाणे ने लाडली बेटी और संस्कारी बहू का किरदार निभाया था. फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित प्रेम और निशा के किरदार में थे. रेणुका, प्रेम और निशा के किरदार में वरुण धवन और आलिया भट्ट को देखना चाहती हैं.

Advertisement

रेणुका ने 'हम आपके हैं कौन' के सीक्वल बनने के सवाल पर कहा- 'यह फिल्म अब दूसरे तरीके से बनेगी. अगर इसे यंग जेनरेशन के लिए बनाया जाएगा तो मॉर्डन तरीके से बनाया जाना चाहिए.'

पद्मावत को लेकर भड़की एक्ट्रेस, कहा- रेप, यौन शोषण और भ्रूण हत्या करो बैन

'हम आपके हैं कौन पारिवारिक फिल्म है, जहां सब एक-दूसरे से प्यार करते हैं. फिल्म में संगीत, मेहंदी सारे फंक्शन्स को दिखाया गया था, जो अभी भी फैशन में है. इसका सीक्वल जरूर सफल होगा. मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट को प्रेम और निशा के किरदार में देखना चाहूंगी.'

हालांकि टेक्नोलॉजी के विकास के बाद रेणुका को लगता है कि सीक्वल ज्यादा एक्साइटिंग होगा. 'मोबाइल फोन्स, फेसबुक, ट्विटर के होने से मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेकर्स टफी वाला सीन कैसे दिखाएंगे. क्लाइमेक्स सीन, जिसमें टफी मोनीष जी (बहल) के पास चिट्ठी लाता है, जिससे उन्हें पता चलता है कि प्रेम और निशा एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हालांकि सीक्वल देखना बहुत मजेदार होगा.'

Advertisement

PAK कलाकार विवाद: रेणुका शहाणे ने पूछा- सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री पर हमला क्यों

उनसे पूछा गया कि क्या वो सीक्वल में काम करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा- 'जरूर, मैं राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार हूं. यह मेरे मायका जैसा है. सूरज (बड़जात्या) जेंटलमैन हैं. हालांकि फिल्म में मेरे कैरेक्टर की मौत हो चुकी है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में मेरे करने के लिए कुछ है.'

रेणुका कुछ समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन अगर उन्हें कुछ अच्छा काम मिलता है तो वो जरूर काम करेंगी. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement