Advertisement

हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, जांच की मांग

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के आरोपियों को मार गिराया गया है. इस एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हैदराबाद पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की.

बहुजन वंचित अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (फाइल फोटो) बहुजन वंचित अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • कहा- सभी आरोपी थे, न कि दोषी
  • गलत आदेश दे रहे राजनीतिक प्रमुख

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के आरोपियों को मार गिराया गया है. इस एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हैदराबाद पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की.

उन्होंने कहा कि, 'सभी आरोपी थे, न कि दोषी. एक ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ में भी हुई थी, जहां 36 लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया था, जबकि वे नक्सली नहीं थे. प्रकाश आंबेडकर ने इसके लिए राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राजनीतिक प्रमुख गलत आदेश दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है.

Advertisement

ओवैसी ने दिया था सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला

वंचित बहुजन अघाड़ी से पहले एआर्ईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एनकाउंटर को लेकर खुलकर भले ही सवाल नहीं उठाए, लेकिन दबी जुबान जांच की मांग कर डाली. ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया और कहा कि प्रत्येक एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए. ओवैसी और प्रकाश आंबेडकर की पार्टियां महाराष्ट्र में 2014 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ी थीं.

क्या है पूरा मामला

डॉक्टर दिशा के साथ दरिंदगी के आरोपियों को लेकर पुलिस मौका- ए- वारदात पर पहुंची थी. मौके से आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया.

बता दें कि  10 दिन पहले ड्यूटी से घर लौटते समय डॉक्टर दिशा की स्कूटी पंक्चर हो गई थी. कुछ लोगों ने मदद के बहाने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement