Advertisement

माल्या बोले- मैं भगोड़ा नहीं हूं, जांच में कर रहा हूं मदद

शराब कारोबारी माल्या ने कहा कि वह लंबे समय से बंद एयरलाइन कंपनी किंगफिशर को बैंकों के कर्ज उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जांच एजेंसियों के साथ सहयोग जारी रखेंगे.

माल्या ने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चल रहा है माल्या ने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चल रहा है
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST

लंबे समय से बंद पड़ी कंपनी किंगफिशर एयरलाइन पर भारी बकाए को लेकर निशाने पर आए विजय माल्या ने रविवार को कहा कि वह कर्जदाताओं को अतिरिक्त भुगतान के जरिए बैंकों के साथ एकमुश्त निबटारा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने निजी तौर से ‘कर्जदार’ होने के आरोपों को खारिज कर दिया.

खुद के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का शक
माल्या ने आरोप लगाया कि सभी प्रकार के कर्जों के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराने का दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. डिआजिओ के साथ एक सौदे के बाद ज्यादा समय इंग्लैंड में गुजारने और खुद पर लगे ‘भगोड़ा’ होने के आरोपों से उन्होंने इंकार किया.

Advertisement

भुगतान के बदले छोड़ा चेयरमैन का पद
शराब कारोबारी माल्या ने कहा कि वह लंबे समय से बंद एयरलाइन कंपनी किंगफिशर को बैंकों के कर्ज उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जांच एजेंसियों के साथ सहयोग जारी रखेंगे. यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के 7.5 करोड़ डॉलर के कर्ज का भुगतान डिआजिओ की ओर से किए जाने के बदले वह इस कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ने पर राजी हुए हैं.

गिरफ्तारी और पासपोर्ट जब्त करने की मांग
माल्या ने जोर देकर कहा कि वह कर्जदार या जान बूझकर अदायगी में चूक करने वाले नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय स्टेट बैंक को लंबे समय से किंगफिशर की वित्तीय परेशानियों के बारे में पता था. स्टेट बैंक ने उन्हें कर्ज वसूली अधिकरण (डीआरटी) में घसीटा है. बैंक ने उनकी गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट जब्त किए जाने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement