Advertisement

विजय माल्या ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे विजय माल्या ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ इसके एवज में माल्या को 515 करोड़ रुपये देगी.

पद से इस्तीफा देने के बाद माल्या ने कहा कि वह ब्रिटेन जाकर बसेंगे पद से इस्तीफा देने के बाद माल्या ने कहा कि वह ब्रिटेन जाकर बसेंगे
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक रहे विजय माल्या ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. पद से इस्तीफा देने के बाद देर शाम को जारी बयान में माल्या ने कहा कि वह ब्रिटेन जाकर बसेंगे ताकि वह अपने बच्चों के और करीब रह सकें.

ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ इसके एवज में माल्या को 515 करोड़ रुपये देगी. यूनाइटेड स्प्रिट्स कंपनी की स्थापना उनके परिवार ने की थी, लेकिन अब इस पर वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का नियंत्रण है.

 

Advertisement

हाल ही में बंद हो गई किंगफिशर एयरलाइंस के कारण माल्या विवादों में आ गए थे. माल्या के यूनाइटेड स्प्रिट्स के चेयरमैन पद से हटने से उनके और डियाजियो के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया है. यूबी समूह की कंपनियों को दिए गए कर्ज में अनियमितताओं के आरोपों से यह विवाद पैदा हुआ था.

माल्या ने कंपनी से हटने की घोषणा करते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि जब मुझे अपने डियाजियो और यूनाइटेड स्प्रिट्स के साथ संबंधों को लेकर सभी आरोपों और अनिश्चितताओं को दूर करना चाहिए. इसी के अनुरूप मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मैं डियाजियो और यूएसएल के साथ शर्तो पर सहमति बना पाया हूं. हमने जो समझौता किया है उससे मेरे परिवार की विरासत संरक्षित रहेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement