Advertisement

हजारों करोड़ के डिफॉल्‍टर बनें माल्‍या, 7 दिसंबर को नीलाम होंगी किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियां

भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों ने शनिवार को बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस की परिसंपत्तियों की बिक्री करने का फैसला किया. इस नीलामी के जरिए करीब आठ हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि का कुछ हिस्सा वसूल किया जा सकेगा जिसका जनवरी 2013 से भुगतान नहीं हुआ.

विजय माल्या विजय माल्या
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 17 बैंकों ने शनिवार को बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस की परिसंपत्तियों की बिक्री करने का फैसला किया. इस नीलामी के जरिए करीब आठ हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि का कुछ हिस्सा वसूल किया जा सकेगा जिसका जनवरी 2013 से भुगतान नहीं हुआ.

7 दिसंबर को होगी नीलामी
परिसंपत्तियों की नीलामी 7 दिसंबर को होनी है जिनमें बंद हो चुकी विमानन कंपनी के उपकरण और चल परिसंपत्तियां शामिल होंगी. इसमें मुंबई का किंगफिशर हाउस और गोवा का किंगफिशर विला शामिल नहीं है . दोनों परिसंपत्तियों पर बैंकों ने कब्जा कर लिया है.

Advertisement

शनिवार को जारी नोटिस में कहा गया कि विमानन कंपनी को ऋण देने वाले कंसोर्टियम की सुरक्षा न्यासी एसबीआई कैप ट्रस्टी ने कहा कि वह कंपनी की कारों, टोइंग मशीनों, फोर्कलिफ्ट, ट्रैक्टर, अग्निशामक और लोहे की सीढ़ियों आदि की नीलामी करेगी. एसबीआईकैप ट्रस्टी, एसबीआई की शाखा है जिसने 65 लाख रुपये आरक्षित मूल्य तय किया है और कहा है कि नीलामी 7 दिसंबर को होगी.

पंजीकरण की आखिरी तारीख 2 दिसंबर
सूचना में कहा गया कि नीलामी के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 2 दिसंबर होगी. शराब कारोबारी विजय माल्या ने मई 2005 में बड़े जोरशोर के साथ किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी, लेकिन एयरलाइंस कभी भी मुनाफा नहीं कमा पाई.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement